अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मामले में रामलला की ओर से एडवोकेट रिकॉर्ड्स स्वरूपमा चतुर्वेदी लंबे समय से पैरवी कर रही हैं. सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिशनर एडवोकेट स्वरूपमा चतुर्वेदी पिछले दिनों बनाई गई श्रीराम लला मेडिएशन कमेटी में भी मुख्य तौर पर शामिल रहीं. वहीं अयोध्या मामले पर रामलला के पक्ष में फैसला आने पर विश्व हिन्दू परिषद की ओर से एडवोकेट स्वरूपमा चतुर्वेदी को भी सम्मानित किया गया है.
दादा जी ने गिफ्ट की पहली कॉन्स्टिट्यूशन की बुक
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, श्रीराम लला का केस लड़ने वाले हर एक सदस्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हर किसी की जिम्मेदारी तय थी, सबका मकसद तथ्यों के साथ बात को सही दिशा में ले जानें के लिए प्रयत्न करना था. सूची में मेरा जो रोल है, वो बहुत ही मेडिएशन से लेकर फाइनल तक रहा. शुरूआत में जब मैं घर आई तो मेरे दादा जी ने बतौर गिफ्ट मुझे उनकी पहली कॉन्स्टिट्यूशन की बुक देकर कहा था, अब संभालो इन्हें.
दादा जी पांच बार रहे कांग्रेस से सांसद
स्वरूपमा चतुर्वेदी कहती हैं कि मेरे दादा जी कांग्रेस से पांच बार सांसद रहे हैं. जब कांग्रेस ने श्रीराम का विरोध करते हुए रामेश्वरम के राम सेतु तोड़ने का समर्थन किया था, उस वक्त मेरे दादा जी ने भगवान श्रीराम लला का समर्थन करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
फैसले से लगा कि मिल गया पढ़ाई का फल
उन्होंने बताया कि दादा जी अब काफी बुजुर्ग हो चुके हैं, इसलिए थोड़ा ऊंचा सुनने लगे हैं. 9 नवम्बर को जैसे ही रामलला के पक्ष में मुकदमा जीतने की बात उन्हें लिखकर मैंने बताई, तो वह खुशी से भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. उस वक्त मुझे श्रीराम का एहसास हुआ जैसे हर राम भक्त की यही भावना है, यही भावना थी. मुझे दादा जी के आंसू देखकर लगा जैसे, मेरे लिए पूरी पढ़ाई, पूरी मेहनत का फल मिल गया हो.
इसे भी पढ़ें- मजबूरी का फायदा उठाकर धर्मांतरण पर कानून सही पहल: लल्लू सिंह