अयोध्या: जनपद में रौनाही थाना के लॉकअप से एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर रुपये निकालने वाला कथित आरोपी फरार हो गया. आरोपी को सुचिता गंज बाजार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से शाम को गांव के लोगों द्वारा एटीएम इंजीनियर की मदद से पकड़ा गया था. एटीएम के इंजीनियर सूरज ने आरोपी के खिलाफ रौनाही थाने में तहरीर भी दी है.
एटीएम इंजीनियर सूरज ने बताया कि रौनाही में एटीएम से धोखाधड़ी से पैसा निकालने का मामला लगभग 7 से 8 लोगों के साथ हो चुका है. पैसा निकालते समय मुझे आरोपी संदिग्ध लगा तो मैने ग्रामीणों की मदद से इसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. एटीएम इंजीनियर ने दावा किया कि पकड़े गए युवक के पास से 12 से 13 एटीएम भी मिले हैं. लेकिन जब हम सब जानकारी लेने थाने में पहुंचे, तो वहां पता चला कि आरोपी रात को ही भाग चुका है.
हालांकि, शुरुआती दौर में तो पुलिस इस पूरे मामले को छुपाती रही और कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी. लेकिन, जब मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ और एटीएम के अंदर बंद कथित जालसाज की तस्वीर और वीडियो वायरल होना शुरू हुआ. तो इसके बाद फोन पर बातचीत के दौरान सीओ सदर शैलेंद्र गौतम ने घटना की पुष्टि की.उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप