अयोध्या: पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती पीएम मोदी की नीतियों को धार देंगे. इस उद्देश्य के लिए डॉ. वेदांती के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राघवेशदास वेदांती और सह संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव जय प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर 'लोक चेतना नमो संस्थान' का गठन कर उसके कार्यालय का उद्घाटन किया. इसकी शाखाएं पूरे देश में होंगी.
वेदांती ने अपनी शुभकामनाएं दीं
संस्था के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामविलास वेदांती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी शुभकामनाएं ज्ञापित की. लोक चेतना नमो संस्थान के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में वेदांती ने कहा कि अभी तक मैं समय-समय पर राष्ट्रहित, समाज हित के लिए उद्देश्यपूर्ण अलग-अलग मिशन को दिशा देता आया हूं चाहे वह मिशन गंगा सफाई अभियान हो, गो संरक्षण, हिन्दू जन जाग्रति या मिशन राम मंदिर निर्माण की अलख हो. उन्होंने कहा कि मिशन मोदी अगेन आदि जैसे आयोजनों की बात करें तो इन सभी आयोजनों के माध्यम से मोदी सरकार की अच्छी नीतियों, अच्छे कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता आया हूं.
इसे भी पढ़ें- मास्क लगाकर एक साथ 5 श्रद्धालुओं को दर्शन, चरणामृत-प्रसाद पर रोक
आयोजनों को जमीनी स्तर पर ले जाने का कार्य किया जाएगा
पूर्व सांसद डॉ. वेदांती ने कहा कि अब एक ऐसे मिशन को बढ़ाने जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत छोटे-बड़े सभी आयोजनों को जमीनी स्तर पर ले जाने का कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम में महंत सत्येंद्र दास, माधवा चार्य (लक्ष्मी नारायण मंदिर), प्रेम नारायण दास (सुदामा मंदिर), शरद पाठक (मित्र मंच संस्थापक), अभय पाण्डेय, वेस्टीज कंपनी के डायरेक्टर अमित दुबे, कुलदीप दास, सरिता शर्मा, आचार्य किशोर शास्त्री, शैलेन्द्र कुमार शर्मा और अशोक सम्राट उपस्थित रहे.