ETV Bharat / state

अयोध्या: प्रेमी युगल की नाक काटने पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार - सीएचसी रुदौली

यूपी के अयोध्या जिले में पटरंगा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल की नाक काटने पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमिका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं प्रेमी युगल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएचसी रुदौली से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

etv bharat
अयोध्या में प्रेमी युगल की नाक काटने पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 4:10 AM IST

अयोध्या: पटरंगा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल पर जानलेवा हमले के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें सीएचसी रुदौली से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मामले में पीड़िता की तहरीर पर उसके ससुर समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमी युगल के नाक काटने के मामले में एक गिरफ्तार.

परिजनों और ग्रामीणों के क्रोध से बचाने के लिए एक प्रेमिका ने 2 दिन तक अपने प्रेमी को छिपाए रखा, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. इसका खामियाजा प्रेमी के साथ उसे भी भुगतना पड़ा. लोगों ने दोनों की पहले बेरहमी से पिटाई की. उसके बाद युवक और महिला दोनों की धारदार हथियार से नाक काट दी. मामला अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र का है, जहां 27 जनवरी की रात ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल पर पर जानलेवा हमला कर दिया था. ग्रामीणों ने दोनों की नाक काट दी थी.

गांव में सुरक्षा बल के जवान तैनात
हमले के बाद गांव में तनाव को स्थिति को देखते हुए पीएसी बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय विवाहिता का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था.

छह साल से चल रहा था प्रेम सम्बन्ध
महिला पांच बच्चों की मां है. पिछले करीब 6 साल से वह युवक के संपर्क में थी. उसका पति रोजगार के सिलसिले में पिछले 2 वर्षों से सऊदी अरब में रहता है. महिला और उसका प्रेमी परिजनों से छिपकर एक-दूसरे से मिला करते थे. वे कोर्ट में जाकर शादी की योजना बना रहे थे.

महिला ने प्रेमी को दो दिन घर में छिपाया
इस बात की भनक लगते ही विवाहिता के परिजन उसकी निगरानी करने लगे. वहीं एक दिन महिला को प्रेमी के साथ होने की भनक लगते ही परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसे घेर लिया.

ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा
महिला ने प्रेमी को भूसे में छिपा दिया. उस दिन वह बच गया, लेकिन 27 जनवरी यानी सोमवार की रात जब युवक प्रेमिका के घर से निकल रहा था तो पहले से घात लगाए बैठे ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की. उसके बाद दोनों की नाक काट दी.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया.

मामले में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसके सास और ससुर समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना को लेकर जांच की जा रही है. महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी.
-धर्मेंद्र कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी, रुदौली

ये भी पढे़ं: अयोध्या: प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने दी तुगलकी सजा, काट दी दोनों की नाक

अयोध्या: पटरंगा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल पर जानलेवा हमले के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें सीएचसी रुदौली से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मामले में पीड़िता की तहरीर पर उसके ससुर समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमी युगल के नाक काटने के मामले में एक गिरफ्तार.

परिजनों और ग्रामीणों के क्रोध से बचाने के लिए एक प्रेमिका ने 2 दिन तक अपने प्रेमी को छिपाए रखा, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. इसका खामियाजा प्रेमी के साथ उसे भी भुगतना पड़ा. लोगों ने दोनों की पहले बेरहमी से पिटाई की. उसके बाद युवक और महिला दोनों की धारदार हथियार से नाक काट दी. मामला अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र का है, जहां 27 जनवरी की रात ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल पर पर जानलेवा हमला कर दिया था. ग्रामीणों ने दोनों की नाक काट दी थी.

गांव में सुरक्षा बल के जवान तैनात
हमले के बाद गांव में तनाव को स्थिति को देखते हुए पीएसी बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय विवाहिता का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था.

छह साल से चल रहा था प्रेम सम्बन्ध
महिला पांच बच्चों की मां है. पिछले करीब 6 साल से वह युवक के संपर्क में थी. उसका पति रोजगार के सिलसिले में पिछले 2 वर्षों से सऊदी अरब में रहता है. महिला और उसका प्रेमी परिजनों से छिपकर एक-दूसरे से मिला करते थे. वे कोर्ट में जाकर शादी की योजना बना रहे थे.

महिला ने प्रेमी को दो दिन घर में छिपाया
इस बात की भनक लगते ही विवाहिता के परिजन उसकी निगरानी करने लगे. वहीं एक दिन महिला को प्रेमी के साथ होने की भनक लगते ही परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसे घेर लिया.

ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा
महिला ने प्रेमी को भूसे में छिपा दिया. उस दिन वह बच गया, लेकिन 27 जनवरी यानी सोमवार की रात जब युवक प्रेमिका के घर से निकल रहा था तो पहले से घात लगाए बैठे ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की. उसके बाद दोनों की नाक काट दी.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया.

मामले में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसके सास और ससुर समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना को लेकर जांच की जा रही है. महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी.
-धर्मेंद्र कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी, रुदौली

ये भी पढे़ं: अयोध्या: प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने दी तुगलकी सजा, काट दी दोनों की नाक

Intro:अयोध्या: पटरंगा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल पर जानलेवा हमले के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें सीएचसी रुदौली से लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मामले में पीड़िता की तहरीर पर उसके ससुर समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
Body:परिजनों और ग्रामीणों के क्रोध से बचाने के लिए एक प्रेमिका ने 2 दिन तक अपने प्रेमी को छिपाए रखा लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. इसका खामियाजा प्रेमी के साथ उसे भी भुगतना पड़ा. लोगों ने दोनों की पहले बेरहमी से पिटाई की. उसके बाद युवक और महिला दोनों की धारदार हथियार से नाक काट दी. मामला अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र का है. जहां 28 जनवरी की रात ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल पर पर जानलेवा हमला कर दिया था. ग्रामीणों ने दोनों की नाक काट दी थी.
यह घटना अयोध्या (Ayodhya) के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित खंड पिपरा गांव की है. गंभीर हालत के चलते घायल विवाहिता और उसके प्रेमी को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. मामले में बलवा, मारपीट की धाराओं में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने महिला के ससुर मनीराम को गिरफ्तार कर लिया है.

गांव में सुरक्षा बल के जवान तैनात
स्थानीय लोगों को माने तो यह मामला दो संप्रदायों से जुड़ा है. हमले के बाद गांव में तनाव को स्थिति को देखते हुए पीएस बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय विवाहिता का इसी ग्राम सभा के रहने वाले गैर समुदाय के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था.

महिला का पति रहता है साउदी अरब में
बताया जा रहा है कि महिला पांच बच्चों की मां है. पिछले करीब 6 वर्षों से वह युवक के संपर्क में थी. उसका पति रोजगार के सिलसिले से पिछले 2 वर्षों से साऊदी अरब में रहता है. महिला और उसका प्रेमी परिजनों से छिपकर एक दूसरे से मिला करते थे. वे शादी की योजना बना रहे थे.

दो दिन से महिला ने प्रेमी को छिपाया था घर में
इस बात की भनक लगते ही विवाहिता के परिजनों उसकी निगरानी करने लगे. इससे पहले एक दिन महिला को प्रेमी के साथ होने की भनक लगते ही उसके परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसे घेर लिया. महिला ने प्रेमी को भूसे में छिपा दिया. उस दिन वह बच गया. लेकिन 27 जनवरी यानी सोमवार की रात जब युवक प्रेमिका के घर से निकल रहा था तो पहले से घात लगाए बैठे ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की. उसके बाद दोनों की नाक काट दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया.

6 साल से चल रहा था प्रेम संबंध
महिला के पति दुबई में रहता है. इस बीच वह गांव के एक युवक से संपर्क में आ गई. प्रेमी युवक का कहना है कि दोनों का संबंध पिछले 6 वर्ष से चल रहा था. वे कोर्ट में जाकर शादी करने की योजना बना रहे थे.
Conclusion:क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र यादव का कहना है कि मामले में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसके ससुर और सास समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना को लेकर जांच की जा रही है. महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तार शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी.
बाईट1_पीड़ित युवक
बाईट2_ धर्मेंद्र कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी, रुदौली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.