अयोध्या: पटरंगा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल पर जानलेवा हमले के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें सीएचसी रुदौली से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मामले में पीड़िता की तहरीर पर उसके ससुर समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों और ग्रामीणों के क्रोध से बचाने के लिए एक प्रेमिका ने 2 दिन तक अपने प्रेमी को छिपाए रखा, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. इसका खामियाजा प्रेमी के साथ उसे भी भुगतना पड़ा. लोगों ने दोनों की पहले बेरहमी से पिटाई की. उसके बाद युवक और महिला दोनों की धारदार हथियार से नाक काट दी. मामला अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र का है, जहां 27 जनवरी की रात ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल पर पर जानलेवा हमला कर दिया था. ग्रामीणों ने दोनों की नाक काट दी थी.
गांव में सुरक्षा बल के जवान तैनात
हमले के बाद गांव में तनाव को स्थिति को देखते हुए पीएसी बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय विवाहिता का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था.
छह साल से चल रहा था प्रेम सम्बन्ध
महिला पांच बच्चों की मां है. पिछले करीब 6 साल से वह युवक के संपर्क में थी. उसका पति रोजगार के सिलसिले में पिछले 2 वर्षों से सऊदी अरब में रहता है. महिला और उसका प्रेमी परिजनों से छिपकर एक-दूसरे से मिला करते थे. वे कोर्ट में जाकर शादी की योजना बना रहे थे.
महिला ने प्रेमी को दो दिन घर में छिपाया
इस बात की भनक लगते ही विवाहिता के परिजन उसकी निगरानी करने लगे. वहीं एक दिन महिला को प्रेमी के साथ होने की भनक लगते ही परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसे घेर लिया.
ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा
महिला ने प्रेमी को भूसे में छिपा दिया. उस दिन वह बच गया, लेकिन 27 जनवरी यानी सोमवार की रात जब युवक प्रेमिका के घर से निकल रहा था तो पहले से घात लगाए बैठे ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की. उसके बाद दोनों की नाक काट दी.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया.
मामले में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसके सास और ससुर समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना को लेकर जांच की जा रही है. महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी.
-धर्मेंद्र कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी, रुदौली
ये भी पढे़ं: अयोध्या: प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने दी तुगलकी सजा, काट दी दोनों की नाक