ETV Bharat / state

मारपीट में एक की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा - family created ruckus after man died in ayodhya

यूपी के अयोध्या में 8 जून को आपसी विवाद में घायल व्यक्ति की लखनऊ में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत.
मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत.
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:46 PM IST

अयोध्या: शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. परिजनों का आरोप है कि आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सख्स के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे छोड़ दिया. अब मामला रफा-दफा करने की कोशिश में है. शुक्रवार को इलाज के दौरान जब व्यक्ति की मौत हो गई तो परिजनों ने शव को लखनऊ से लाकर कोतवाली के सामने रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही कोतवाली का घेराव भी किया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद समझाने-बुझाने पर परिजन माने और मामला शांत हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नगर स्थित दिल्ली दरवाजा धोबी वाली गली में 8 जून को आपसी विवाद में घायल मिश्रीलाल की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने कोतवाली नगर के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मृतक के बेटे विशाल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि गंभीर चोट लगने के बाद भी पुलिस ने मारपीट की मामूली धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को छोड़ दिया और अब पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है.

करीब आधे घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद नगर कोतवाल सुरेश पांडे द्वारा मामले में हत्या की धारा बढ़ाने व आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आश्वासन के बाद लोग थाने से चले गए. एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम भी लगा दी गई है.

अयोध्या: शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. परिजनों का आरोप है कि आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सख्स के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे छोड़ दिया. अब मामला रफा-दफा करने की कोशिश में है. शुक्रवार को इलाज के दौरान जब व्यक्ति की मौत हो गई तो परिजनों ने शव को लखनऊ से लाकर कोतवाली के सामने रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही कोतवाली का घेराव भी किया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद समझाने-बुझाने पर परिजन माने और मामला शांत हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नगर स्थित दिल्ली दरवाजा धोबी वाली गली में 8 जून को आपसी विवाद में घायल मिश्रीलाल की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने कोतवाली नगर के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मृतक के बेटे विशाल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि गंभीर चोट लगने के बाद भी पुलिस ने मारपीट की मामूली धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को छोड़ दिया और अब पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है.

करीब आधे घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद नगर कोतवाल सुरेश पांडे द्वारा मामले में हत्या की धारा बढ़ाने व आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आश्वासन के बाद लोग थाने से चले गए. एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम भी लगा दी गई है.

पढ़ें- मंदिर से उठकर थाने में बंद हुईं कोरोना मइया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.