अयोध्याः पुलिस ने पानीपत हरियाणा के रहने वाले जालसाजों के एक ऐसे गैंग को पकड़ा है. जो क्राइम ब्रांच वाइल्डलाइफ नई दिल्ली का अधिकारी बनकर शहर की एक प्रमुख दुकान में फर्जी चेकिंग कर रहे थे. व्यापारी को धमकाकर पैसे वसूलने की कोशिश में लगे थे. इसी दौरान व्यापारी ने जिले के वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पाया कि दुकान की जांच करने आए सभी व्यक्ति जालसाज हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया.
रविवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दीपक कुमार चौधरी निवासी पानीपत हरियाणा, अनिल कुमार निवासी पानीपत हरियाणा, श्यामलाल उर्फ राधेश्याम निवासी नारा थाना मतलौड़ा जनपद पानीपत हरियाणा को मुखबिर की सूचना के आधार पर सहादतगंज बाईपास से से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई. इस मामले में अशोक कुमार श्रीवास्तव पुत्र चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव क्षेत्रीय वन अधिकारी, अयोध्या सूचना दी थी कि अभियुक्तगण द्वारा स्वयं को क्राइम ब्रांच वाइल्ड लाइफ नई दिल्ली का अधिकारी बताते हुए फर्जी तरीके से व धोखाधड़ी कर पुलिस विभाग व वन विभाग के कर्मचारियों का सहयोग लेकर भज्जामल की दुकान पर सामानों की चेकिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- इस सरकारी अस्पताल में 'ऑपरेशन' करते हैं कुत्ते
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर सभी अभियुक्तों को रविवार को 01 नकली गन, नकली बंदूक का छर्रा व 04 गन CO2 कैप्सूल व एक कार उनके कब्जे से बरामद की गई है. पकड़े गए सभी जालसाज हरियाणा के रहने वाले हैं, जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.