अयोध्या: जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा सागर और गंगा नदी पर विशेष पर्व मनाया जाता है. इसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. गंगा स्नान में देशभर से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर दान पुण्य किया.
गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु
जिले में सभी मार्गों पर गहन जांच-पड़ताल की गई तो वहीं मंदिरों के आसपास मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों की भी तैनाती रही. सरयू तीर्थ पुरोहित रामआधार पांडे ने बताया कि मकर संक्रांति का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस दिन श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान ध्यान कर दान पुण्य कर रहे हैं. आज के दिन खिचड़ी दान, वस्त्र दान गौदान कर लोग अपने परिवार में सुख समृद्धि और धनधान की मनोकामना करते हैं.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: विहिप ने माघ मेले में प्रस्तावित राम मंदिर के मॉडल का किया अनावरण