ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया - केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक अयोध्या में एक दिवसीय दौरे पर हैं. वे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो का जायजा लेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया. यहां डिप्टी सीएम की सुरक्षा में सेंध भी लग गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
केशव प्रसाद मौर्य राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 6:27 PM IST

अयोध्या: शनिवार की दोपहर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (deputy cm keshav prasad maurya) और बृजेश पाठक (deputy cm brajesh pathak) एक साथ राम नगरी अयोध्या पहुंचे. धर्म नगरी के सरयू तट के किनारे बने अस्थाई हेलीपैड पर जैसे ही उप मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उतरा तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं ने हेलीपैड पर पहुंचकर दोनों उप मुख्यमंत्रियों का बुके और माला पहनाकर स्वागत किया.

केशव प्रसाद मौर्य ने हनुमानगढ़ी मंदिर निर्माण का किया निरीक्षण

आपको बता दें कि, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अयोध्या में अपने एक दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान वे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही ग्रामीणों से बातचीत करेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को अंबेडकरनगर जाना था इसलिए वह अयोध्या के हेलीपैड पर उतरे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वापस हेलीकॉप्टर से आंबेडकरनगर के लिए रवाना हो गए.

अयोध्या पहुंचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले बजरंगबली के दरबार में माथा टेका और आरती उतारी. इस दौरान हनुमानगढ़ी के संतों ने उन्हें दर्शन पूजन कराया. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. यहां पर उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया और उनकी आरती उतारी. इसके बाद ट्रस्ट के सदस्यों की मौजूदगी में उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी बातचीत की और आगे के निर्माण कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने मथुरा में हुए हादसे और उसमें मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि, आगे से भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो.

डिप्टी सीएम की सुरक्षा में लगी सेंध
अयोध्या में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में सेंध लग गई. जब वह सड़क मार्ग से अपने वाहन के जरिए राम जन्मभूमि दर्शन के लिए जा रहे थे. उसी दौरान नया घाट चौराहे के पास करीब 12 से अधिक स्थानीय ठेला दुकानदारों ने उनकी गाड़ी को घेरकर रोक लिया. उस समय कोई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद भी नहीं था. जैसे ही काफिला रुका बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी दौड़कर आए और उन्होंने भीड़ को तितर-बितर किया.

इस बीच डिप्टी सीएम का काफिला रोकने वाले लोगों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने स्थानीय नया घाट चौकी पुलिस के ऊपर आरोप लगाया है कि चौकी के सिपाही अवैध वसूली में लिप्त हैं. गरीबों को धमकाकर उनसे पैसा वसूलते हैं. चौकी के ही एक सिपाही ने दुकानदारों की पिटाई की है जिसमें उन्हें चोटें भी आई हैं. लोगों ने डिप्टी सीएम को शरीर पर लगी चोटें भी दिखाईं.

बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
राम नगरी पहुंचे डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जिलो में स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता से डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों की कमी के सवाल पर कहा कि डॉक्टरों की कमी सिर्फ अयोध्या में ही नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश में है. जो चिकित्सक अवकाश प्राप्त हैं उन्हें फिर से सेवा में लाने का अभियान सरकार ने चलाया है. इससे आने वाले समय में ये सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

इसे भी पढ़े-ATS रिमांड पर आतंकी मोहम्मद नदीम, पूछताछ में इन खौफनाक साजिशों से उठा पर्दा

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पतालों में बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि 2 महीने के अंदर अयोध्या जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लग जायेगी. इस दौरान उन्होंने पूरा ब्लॉक की सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात की. इस मौके पर आशा बहुओं से भी डिप्टी सीएम मुखातिब हुए.


यह भी पढ़े-शिकायतों के निस्तारण न होने पर सीएम योगी सख्त, अफसरों पर गिर सकती है गाज

अयोध्या: शनिवार की दोपहर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (deputy cm keshav prasad maurya) और बृजेश पाठक (deputy cm brajesh pathak) एक साथ राम नगरी अयोध्या पहुंचे. धर्म नगरी के सरयू तट के किनारे बने अस्थाई हेलीपैड पर जैसे ही उप मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उतरा तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं ने हेलीपैड पर पहुंचकर दोनों उप मुख्यमंत्रियों का बुके और माला पहनाकर स्वागत किया.

केशव प्रसाद मौर्य ने हनुमानगढ़ी मंदिर निर्माण का किया निरीक्षण

आपको बता दें कि, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अयोध्या में अपने एक दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान वे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही ग्रामीणों से बातचीत करेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को अंबेडकरनगर जाना था इसलिए वह अयोध्या के हेलीपैड पर उतरे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वापस हेलीकॉप्टर से आंबेडकरनगर के लिए रवाना हो गए.

अयोध्या पहुंचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले बजरंगबली के दरबार में माथा टेका और आरती उतारी. इस दौरान हनुमानगढ़ी के संतों ने उन्हें दर्शन पूजन कराया. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. यहां पर उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया और उनकी आरती उतारी. इसके बाद ट्रस्ट के सदस्यों की मौजूदगी में उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी बातचीत की और आगे के निर्माण कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने मथुरा में हुए हादसे और उसमें मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि, आगे से भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो.

डिप्टी सीएम की सुरक्षा में लगी सेंध
अयोध्या में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में सेंध लग गई. जब वह सड़क मार्ग से अपने वाहन के जरिए राम जन्मभूमि दर्शन के लिए जा रहे थे. उसी दौरान नया घाट चौराहे के पास करीब 12 से अधिक स्थानीय ठेला दुकानदारों ने उनकी गाड़ी को घेरकर रोक लिया. उस समय कोई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद भी नहीं था. जैसे ही काफिला रुका बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी दौड़कर आए और उन्होंने भीड़ को तितर-बितर किया.

इस बीच डिप्टी सीएम का काफिला रोकने वाले लोगों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने स्थानीय नया घाट चौकी पुलिस के ऊपर आरोप लगाया है कि चौकी के सिपाही अवैध वसूली में लिप्त हैं. गरीबों को धमकाकर उनसे पैसा वसूलते हैं. चौकी के ही एक सिपाही ने दुकानदारों की पिटाई की है जिसमें उन्हें चोटें भी आई हैं. लोगों ने डिप्टी सीएम को शरीर पर लगी चोटें भी दिखाईं.

बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
राम नगरी पहुंचे डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जिलो में स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता से डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों की कमी के सवाल पर कहा कि डॉक्टरों की कमी सिर्फ अयोध्या में ही नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश में है. जो चिकित्सक अवकाश प्राप्त हैं उन्हें फिर से सेवा में लाने का अभियान सरकार ने चलाया है. इससे आने वाले समय में ये सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

इसे भी पढ़े-ATS रिमांड पर आतंकी मोहम्मद नदीम, पूछताछ में इन खौफनाक साजिशों से उठा पर्दा

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पतालों में बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि 2 महीने के अंदर अयोध्या जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लग जायेगी. इस दौरान उन्होंने पूरा ब्लॉक की सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात की. इस मौके पर आशा बहुओं से भी डिप्टी सीएम मुखातिब हुए.


यह भी पढ़े-शिकायतों के निस्तारण न होने पर सीएम योगी सख्त, अफसरों पर गिर सकती है गाज

Last Updated : Aug 20, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.