ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन के 1 साल पूरे होने पर दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, सीएम योगी करेंगे पूजन - राम जन्मभूमि

सीएम योगी (CM Yogi) 5 अगस्त को 12 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क में निर्मित हेलीपैड पर उतरेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना वितरण कार्यक्रम में वासुदेवघाट पर इस योजना का शुभारंभ करेंगे और लाभार्थियों को राशन वितरित करेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की कड़ी में पीएम मोदी द्वारा प्रदेश के 6 जनपदों में वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

राम मंदिर भूमि पूजन
राम मंदिर भूमि पूजन
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:42 PM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किए जाने के 1 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के दरबार में भव्य धार्मिक अनुष्ठान होगा. इस अनुष्ठान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यजमान के रूप में शामिल होंगे. वहीं दूसरी तरफ पिछली बार की परंपरा को निभाते हुए राम नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जाएगा, जिसमें अयोध्या नगरवासी अपने घरों के सामने दीपक जलाकर अपनी खुशी जाहिर करेंगे. इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम नगरी अयोध्या में रहकर रामलला का दर्शन पूजन करेंगे और मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा भी करेंगे. चर्चा इस बात की भी है कि अपने इस दौरे के दौरान भी सीएम योगी अयोध्या के विकास से जुड़ी कुछ सौगातें राम नगरी के निवासियों को दे सकते हैं.


बताते चलें कि मुख्यमंत्री का आगमन 12 बजे रामकथा पार्क में निर्मित हेलीपैड पर होगा. उसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना वितरण कार्यक्रम में वासुदेवघाट पर इस योजना का शुभारंभ करेंगे और लाभार्थियों को राशन वितरित करेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश के 6 जनपदों में वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें जनपद अयोध्या, झांसी, वाराणसी, सहारनपुर, सुलतानपुर जनपद है. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रामलला का दर्शन करेंगे. दर्शन पूजन कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी रामलीला के दरबार में आयोजित विशेष अनुष्ठान में यजमान की भूमिका में होंगे. आपको बता दें कि पिछले वर्ष जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या आकर राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. इस आयोजन को पूरी दुनिया ने देखा था और इस भव्य आयोजन की चर्चा हर किसी की जुबान पर थी. भले ही इस वर्ष इस आयोजन में पीएम मोदी मौजूद नहीं है, लेकिन वर्तमान संवाद के जरिए देश के प्रधानमंत्री भी अपनी यादें ताजा करेंगे.


5 अगस्त साल 2020 में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आए थे और उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. उस तारीख की शाम राम नगरी अयोध्या दीपों से जगमगा उठी थी. इस वर्ष भी कुछ इसी तरह का प्रयास अयोध्यावासी करने जा रहे हैं, जिसमें भूमि पूजन के 1 वर्ष पूरे होने की संध्या पर अयोध्या में दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम की झलक दिखाई देगी. नगरवासी अपने घरों के सामने दीपक जलाकर इस महत्वपूर्ण तारीख को याद करेंगे.


राम जन्मभूमि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या के गणमान्य संतों को भी आमंत्रित किया गया है. आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उस वक्त भी अयोध्या के कुछ गणमान्य संतों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. हालांकि इस बार अभी तक इकबाल अंसारी के कार्यक्रम में शामिल होने की कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट को लेकर बढ़ रहा विवाद, व्यापारियों ने प्रशासन पर धमकी देने का लगाया आरोप

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किए जाने के 1 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के दरबार में भव्य धार्मिक अनुष्ठान होगा. इस अनुष्ठान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यजमान के रूप में शामिल होंगे. वहीं दूसरी तरफ पिछली बार की परंपरा को निभाते हुए राम नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जाएगा, जिसमें अयोध्या नगरवासी अपने घरों के सामने दीपक जलाकर अपनी खुशी जाहिर करेंगे. इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम नगरी अयोध्या में रहकर रामलला का दर्शन पूजन करेंगे और मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा भी करेंगे. चर्चा इस बात की भी है कि अपने इस दौरे के दौरान भी सीएम योगी अयोध्या के विकास से जुड़ी कुछ सौगातें राम नगरी के निवासियों को दे सकते हैं.


बताते चलें कि मुख्यमंत्री का आगमन 12 बजे रामकथा पार्क में निर्मित हेलीपैड पर होगा. उसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना वितरण कार्यक्रम में वासुदेवघाट पर इस योजना का शुभारंभ करेंगे और लाभार्थियों को राशन वितरित करेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश के 6 जनपदों में वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें जनपद अयोध्या, झांसी, वाराणसी, सहारनपुर, सुलतानपुर जनपद है. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रामलला का दर्शन करेंगे. दर्शन पूजन कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी रामलीला के दरबार में आयोजित विशेष अनुष्ठान में यजमान की भूमिका में होंगे. आपको बता दें कि पिछले वर्ष जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या आकर राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. इस आयोजन को पूरी दुनिया ने देखा था और इस भव्य आयोजन की चर्चा हर किसी की जुबान पर थी. भले ही इस वर्ष इस आयोजन में पीएम मोदी मौजूद नहीं है, लेकिन वर्तमान संवाद के जरिए देश के प्रधानमंत्री भी अपनी यादें ताजा करेंगे.


5 अगस्त साल 2020 में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आए थे और उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. उस तारीख की शाम राम नगरी अयोध्या दीपों से जगमगा उठी थी. इस वर्ष भी कुछ इसी तरह का प्रयास अयोध्यावासी करने जा रहे हैं, जिसमें भूमि पूजन के 1 वर्ष पूरे होने की संध्या पर अयोध्या में दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम की झलक दिखाई देगी. नगरवासी अपने घरों के सामने दीपक जलाकर इस महत्वपूर्ण तारीख को याद करेंगे.


राम जन्मभूमि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या के गणमान्य संतों को भी आमंत्रित किया गया है. आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उस वक्त भी अयोध्या के कुछ गणमान्य संतों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. हालांकि इस बार अभी तक इकबाल अंसारी के कार्यक्रम में शामिल होने की कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट को लेकर बढ़ रहा विवाद, व्यापारियों ने प्रशासन पर धमकी देने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.