ETV Bharat / state

Ram Mandir: CM योगी ने रखा गर्भगृह का पहला पत्थर, अयोध्यावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन - अयोध्या राम मंदिर

आज अयोध्यावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है. वैदिक मंत्रोचार के बीच सीएम योगी ने सबसे पहले गर्भगृह स्थल पर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला रखी. अयोध्या पहुंचे के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए थे.

आधारशिला रखने के दौरान पूजा करते सीएम योगी
आधारशिला रखने के दौरान पूजा करते सीएम योगी
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 9:33 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 11:32 AM IST

अयोध्या: अयोध्यावासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. वैदिक मंत्रोचार के बीच सीएम योगी ने सबसे पहले गर्भगृह स्थल पर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला रखी. इश दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महासचिव चंपत राय ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. इससे पहले सीएम योगी हनुमानगढ़ी पहुंचे थे और वहां दर्शन किए थे.

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में भव्य सजावट के बीच बने पंडाल में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों का अभिवादन स्वीकार किया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने शॉल देकर सीएम का स्वागत किया. इसके बाद चांदी की कन्नी से निर्माणाधीन स्थल पर सीमेंट लगाकर और शिला रखकर सीएम योगी ने रामलला के गर्भगृह पर शिलाओं को रखने का कार्य प्रारंभ कराया.

लोगों को संबोधित करते सीएम योगी.

आपको बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्य में बुनियाद का कार्य संपन्न होने के बाद अब भव्य राम मंदिर आकार लेने की स्थिति में आ गया है. आज से गर्भगृह स्थल पर शिलाओं को रखने का कार्य शुरू किया जा रहा है. लगभग 30 वर्ष से अयोध्या के कारसेवक पुरम परिसर में पत्थर की शिलाओं को नक्काशी कर मंदिर निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा था. उन्हें अब राम जन्मभूमि परिसर में लाया जा रहा है और भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.

गर्भगृह का पहला पत्थर रखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गर्भगृह का पहला पत्थर रखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के तमाम वरिष्ठ संतों से मुलाकात की और एक स्मारिका का विमोचन भी किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आज उन सभी दिव्य आत्माओं को शांति मिल रही होगी, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी थी. आज यह शुभ समय आ गया है, जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर आकार लेने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में श्रद्धेय दिवंगत अशोक सिंघल जी के बलिदान से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि निर्माण कार्य में लगी इकाइयां समय से भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न करेंगी और रामलला मंदिर में विराजमान होंगे.

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में बन रहा यह मंदिर भगवान राम का मंदिर ही नहीं राष्ट्र का मंदिर होगा. आपसी समरसता प्रेमभाव का मंदिर होगा और एक ऐसा मंदिर होगा जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध होगा. भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. करोड़ों हिंदुओं की आस्था और उनके विश्वास का प्रतीक यह मंदिर होगा. भगवान राम के मंदिर के लिए सैकड़ों वर्षों से संतों ने संघर्ष किया है. आज उनके संघर्षों की जीत का दिन है. आज उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन है. मंदिर का निर्माण उन सभी संतों के हृदय को उनकी आत्मा को शांति प्रदान करेगा.

भव्य रूप से सजी अयोध्या

राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला रखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज से पत्थरों के रखने का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है, जब भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा. सीएम ने कहा कि पिछले 500 साल से साधु-संत राम मंदिर के लिए आंदोलन कर रहे थे, आज उन सभी को खुशी मिली होगी.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी विवादः लीक वीडियो पर बोले हरिद्वार के संत, मुस्लिम पक्ष को छोड़ देना चाहिए स्थान

9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया था. 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी और तब से ही मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर के निर्माण कार्य में अब तक प्लिंथ (कुर्सी) का कार्य पूरा हो चुका है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के गर्भगृह की प्रथम शिला रखकर पूजा-पाठ की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: अयोध्यावासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. वैदिक मंत्रोचार के बीच सीएम योगी ने सबसे पहले गर्भगृह स्थल पर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला रखी. इश दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महासचिव चंपत राय ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. इससे पहले सीएम योगी हनुमानगढ़ी पहुंचे थे और वहां दर्शन किए थे.

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में भव्य सजावट के बीच बने पंडाल में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों का अभिवादन स्वीकार किया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने शॉल देकर सीएम का स्वागत किया. इसके बाद चांदी की कन्नी से निर्माणाधीन स्थल पर सीमेंट लगाकर और शिला रखकर सीएम योगी ने रामलला के गर्भगृह पर शिलाओं को रखने का कार्य प्रारंभ कराया.

लोगों को संबोधित करते सीएम योगी.

आपको बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्य में बुनियाद का कार्य संपन्न होने के बाद अब भव्य राम मंदिर आकार लेने की स्थिति में आ गया है. आज से गर्भगृह स्थल पर शिलाओं को रखने का कार्य शुरू किया जा रहा है. लगभग 30 वर्ष से अयोध्या के कारसेवक पुरम परिसर में पत्थर की शिलाओं को नक्काशी कर मंदिर निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा था. उन्हें अब राम जन्मभूमि परिसर में लाया जा रहा है और भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.

गर्भगृह का पहला पत्थर रखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गर्भगृह का पहला पत्थर रखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के तमाम वरिष्ठ संतों से मुलाकात की और एक स्मारिका का विमोचन भी किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आज उन सभी दिव्य आत्माओं को शांति मिल रही होगी, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी थी. आज यह शुभ समय आ गया है, जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर आकार लेने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में श्रद्धेय दिवंगत अशोक सिंघल जी के बलिदान से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि निर्माण कार्य में लगी इकाइयां समय से भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न करेंगी और रामलला मंदिर में विराजमान होंगे.

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में बन रहा यह मंदिर भगवान राम का मंदिर ही नहीं राष्ट्र का मंदिर होगा. आपसी समरसता प्रेमभाव का मंदिर होगा और एक ऐसा मंदिर होगा जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध होगा. भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. करोड़ों हिंदुओं की आस्था और उनके विश्वास का प्रतीक यह मंदिर होगा. भगवान राम के मंदिर के लिए सैकड़ों वर्षों से संतों ने संघर्ष किया है. आज उनके संघर्षों की जीत का दिन है. आज उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन है. मंदिर का निर्माण उन सभी संतों के हृदय को उनकी आत्मा को शांति प्रदान करेगा.

भव्य रूप से सजी अयोध्या

राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला रखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज से पत्थरों के रखने का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है, जब भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा. सीएम ने कहा कि पिछले 500 साल से साधु-संत राम मंदिर के लिए आंदोलन कर रहे थे, आज उन सभी को खुशी मिली होगी.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी विवादः लीक वीडियो पर बोले हरिद्वार के संत, मुस्लिम पक्ष को छोड़ देना चाहिए स्थान

9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया था. 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी और तब से ही मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर के निर्माण कार्य में अब तक प्लिंथ (कुर्सी) का कार्य पूरा हो चुका है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के गर्भगृह की प्रथम शिला रखकर पूजा-पाठ की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 1, 2022, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.