अयोध्या : सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम के कोदंड स्वरूप की आदमकद प्रतिमा का आज राम नगरी अयोध्या में अनवारण किया है. इस मौके पर उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि आजादी के बाद जितनी भी सरकारें आई सभी को राम के नाम से परहेज था. इससे पहले उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के 81वें जन्मदिवस समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने उनकी लंबी उम्र की कामना की. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद सीएम योगी का यह पहला अयोध्या दौरा है. इससे पहले सीएम योगी ने चुनाव के दौरान आयोग द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हनुमानगढ़ी का दर्शन किया था.
अपने संबोधन में क्या कहा सीएम योगी ने :-
- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम का चित्र है, लेकिन 1947 के बाद बनने वाली सरकारों को क्या राम के नाम से परहेज था? पहली बार मोदी जी की सरकार ने पहल करते हुए पूरी दुनिया में अयोध्या की पहचान रामजन्म भूमि से दिलाई है.
- हम सभी का एक ही धर्म होना चाहिए राष्ट्र धर्म. अयोध्या इसकी आधारशिला है. उन्होंने कहा कि राम काज करिए बिना हमको कहां आराम और सरकार उस दिशा में काम कर रही है. भगवान राम का भी यही संदेश है. राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो सके, इसकी कामना करता हूं.
- सभी संतों ने जिस तरह मोदी जी को आशीर्वाद दिया है, यह देश को विश्व में मजबूत स्थान हासिल करेगा. आगामी 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस मनाएगा. यह भारत की संस्कृति की विश्व में जीत है.
- इस बार दो बड़ी बात देश में हुई. पहली मोदी जी की जीत, दूसरी कुंभ की सफलता. प्रयागराज के कुम्भ से एक बड़ा संदेश पूरे विश्व में गया.