ETV Bharat / state

व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल बोले- ऑनलाइन कारोबार से करोड़ों लोग प्रभाावित, इस पर लगे रोक

अयोध्या में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल (Traders meeting in Ayodhya) के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने एक होटल में व्यापारियों की बैठक ली. इसमें व्यापारियों ने ऑनलाइन कारोबार का विरोध जताया.

व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने अयोध्या में की बैठक.
व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने अयोध्या में की बैठक.
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:13 PM IST

व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने अयोध्या में की बैठक.

अयोध्या : रामनगरी में ऑनलाइन कारोबार का विरोध किया गया. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने अयोध्या पहुंचकर मोती बाग स्थित एक होटल में व्यापारियों के साथ बैठक की. इसमें ऑनलाइन कारोबार पर विरोध जताया गया. डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई.

खुदरा व्यापारियों को महंगे में मिलता है माल : व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने कहा कि देश के कारपोरेट घराने ऑनलाइन कारोबार में शामिल हैं. ये अरबपति लोग हैं, अरबों का माल एक बार में खरीदते हैं. इनका माल सस्ता पड़ता है, फैक्ट्री से साल भर का माल एक ही बार में खरीद लेते हैं. खुदरा व्यापारियों का माल इतना सस्ता नहीं पड़ता. उदाहरण देते हुए बनवारी लाल कंछल ने कहा कि कोई माल इनको ₹7 का पड़ता है तो खुदरा व्यापारियों को ₹9 का पड़ता है. कारपोरेट घराने सस्ता माल बेचकर खुदरा व्यापारियों के पेट पर लात मार रहे हैं .इससे देश के 70 करोड़ लोग प्रभावित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : महिला ने दुकान के लिए लगाई सबसे अधिक 29 लाख रुपये की बोली, बेचेगी खिलौने

भूखमरी के कगार पर ले जा रहा ऑनलाइन कारोबार : व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने दावा किया कि देश में सात करोड़ खुदरा व्यापारी कारोबार कर रहे हैं. 7 करोड़ कर्मचारी उनके दुकानों पर काम कर रहे हैं. 14 करोड़ लोगों के घरों में पांच व्यक्ति प्रति परिवार माने तो 70 करोड़ लोग प्रभावित हो रहे हैं. ऑनलाइन कारोबार 70 करोड़ लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है. ऑनलाइन कारोबार पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा बोले, इंडिया के नाम पर बने गठबंधन में सारे भ्रष्टाचारी शामिल

व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने अयोध्या में की बैठक.

अयोध्या : रामनगरी में ऑनलाइन कारोबार का विरोध किया गया. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने अयोध्या पहुंचकर मोती बाग स्थित एक होटल में व्यापारियों के साथ बैठक की. इसमें ऑनलाइन कारोबार पर विरोध जताया गया. डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई.

खुदरा व्यापारियों को महंगे में मिलता है माल : व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने कहा कि देश के कारपोरेट घराने ऑनलाइन कारोबार में शामिल हैं. ये अरबपति लोग हैं, अरबों का माल एक बार में खरीदते हैं. इनका माल सस्ता पड़ता है, फैक्ट्री से साल भर का माल एक ही बार में खरीद लेते हैं. खुदरा व्यापारियों का माल इतना सस्ता नहीं पड़ता. उदाहरण देते हुए बनवारी लाल कंछल ने कहा कि कोई माल इनको ₹7 का पड़ता है तो खुदरा व्यापारियों को ₹9 का पड़ता है. कारपोरेट घराने सस्ता माल बेचकर खुदरा व्यापारियों के पेट पर लात मार रहे हैं .इससे देश के 70 करोड़ लोग प्रभावित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : महिला ने दुकान के लिए लगाई सबसे अधिक 29 लाख रुपये की बोली, बेचेगी खिलौने

भूखमरी के कगार पर ले जा रहा ऑनलाइन कारोबार : व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने दावा किया कि देश में सात करोड़ खुदरा व्यापारी कारोबार कर रहे हैं. 7 करोड़ कर्मचारी उनके दुकानों पर काम कर रहे हैं. 14 करोड़ लोगों के घरों में पांच व्यक्ति प्रति परिवार माने तो 70 करोड़ लोग प्रभावित हो रहे हैं. ऑनलाइन कारोबार 70 करोड़ लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है. ऑनलाइन कारोबार पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा बोले, इंडिया के नाम पर बने गठबंधन में सारे भ्रष्टाचारी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.