ETV Bharat / state

अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा में पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में हो रही पंचकोसी परिक्रमा के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है. हालांकि बाद में मेला अधिकारी एडीएम सिटी वैभव शर्मा और एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया.

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 9:40 AM IST

पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप
पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप

अयोध्या: जिले में पंचकोसी परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं, सरकारी कर्मचारियों और परीक्षार्थियों के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग उदया चौराहा में उन्नाव जिले से ड्यूटी पर अयोध्या आये सीओ ने स्थानीय जनता और परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की है.

सीओ की अभद्रता का शिकार बीटीसी की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा के साथ ही जिला अस्पताल में इलाज के लिए जा रहा मरीज भी हुआ. रेलवे और नगर निगम के कर्मचारी को भी ड्यूटी नहीं जाने दिया गया. यही नहीं स्थानीय मीडियाकर्मियों को भी उनकी अभद्रता का शिकार होना पड़ा. इस वजह से पंचकोसी परिक्रमा चौराहे पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग उदया चौराहे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. मामला जब डीएम अनुज कुमार झा और डीआईजी दीपक कुमार की जानकारी में आया तो तत्काल मेला अधिकारी एडीएम सिटी वैभव शर्मा और एसपी सिटी विजयपाल सिंह को मौके पर भेजा गया. उनके पहुंचने पर मामला शांत हुआ और दोनों तरफ लगे जाम को समाप्त कराया गया.

इसके बाद जाम में फसे मरीज और बीटीसी की परीक्षा देने जा रही छात्रा को भी जाने दिया गया. समय समय पर परिक्रमा की कम भीड़ को देखते हुए उनको रोक कर अयोध्या मार्ग में फसे लोगों को कुछ कुछ देर में निकालने का प्रबंध किया जा रहा है. उदया चौराहे पर एडिश्नल एसपी को तैनात भी किया गया है.

अयोध्या: जिले में पंचकोसी परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं, सरकारी कर्मचारियों और परीक्षार्थियों के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग उदया चौराहा में उन्नाव जिले से ड्यूटी पर अयोध्या आये सीओ ने स्थानीय जनता और परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की है.

सीओ की अभद्रता का शिकार बीटीसी की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा के साथ ही जिला अस्पताल में इलाज के लिए जा रहा मरीज भी हुआ. रेलवे और नगर निगम के कर्मचारी को भी ड्यूटी नहीं जाने दिया गया. यही नहीं स्थानीय मीडियाकर्मियों को भी उनकी अभद्रता का शिकार होना पड़ा. इस वजह से पंचकोसी परिक्रमा चौराहे पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग उदया चौराहे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. मामला जब डीएम अनुज कुमार झा और डीआईजी दीपक कुमार की जानकारी में आया तो तत्काल मेला अधिकारी एडीएम सिटी वैभव शर्मा और एसपी सिटी विजयपाल सिंह को मौके पर भेजा गया. उनके पहुंचने पर मामला शांत हुआ और दोनों तरफ लगे जाम को समाप्त कराया गया.

इसके बाद जाम में फसे मरीज और बीटीसी की परीक्षा देने जा रही छात्रा को भी जाने दिया गया. समय समय पर परिक्रमा की कम भीड़ को देखते हुए उनको रोक कर अयोध्या मार्ग में फसे लोगों को कुछ कुछ देर में निकालने का प्रबंध किया जा रहा है. उदया चौराहे पर एडिश्नल एसपी को तैनात भी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.