अयोध्या: डेढ़ दशक से उम्मीद लगाए बैठे लोगों की प्रतीक्षा अब भी समाप्त नहीं हुई है. कागजों पर दर्ज रिकॉर्ड शायद उन गरीबों के दर्द के आंसू पोछने के नहीं हैं, जिनके लिए नौकरशाहों को उत्तरदायी बनाया गया है. अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के 100 शैया अस्पताल को देखकर कुछ ऐसा ही लगता है.
आपको बता दें कि यह हॉस्पिटल फैजाबाद रायबरेली राजमार्ग 330A पर स्थित है. हॉस्पिटल आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. यह वह क्षेत्र है जहां ऐसे हॉस्पिटल की अत्यधिक आवश्यकता है. करीब डेढ़ दशक पहले इस हॉस्पिटल की नीव रखी गई थी इसे बनने में एक लंबा वक्त लगा.
इस बीच क्षेत्रवासी हॉस्पिटल के बनने से मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को लेकर काफी उत्साहित थे. लेकिन शायद अब भी उनका इंतजार पूरा नहीं हुआ है. हॉस्पिटल तो संचालित हो गया है, लेकिन मरीजों के लिए जो व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, उसे देखकर लगता है कि चिकित्सा विभाग और सरकार आमजन की समस्याओं को लेकर कितना गंभीर है.
पढ़ेंः-अयोध्या: परिवहन निगम की बसों में RFID जरूरी, बिना डिवाइस नहीं मिलेगा फ्यूल
इस हॉस्पिटल की स्थिति मरीजों को निराश करने वाली है. हॉस्पिटल समय से खुलता है, लेकिन स्टाफ और चिकित्सा कर्मियों की कमी के अभाव में महज ओपीडी ही संचालित हो रही है. ओपीडी का समय 2:00 बजे समाप्त हो जाता है, जिसके बाद अस्पताल के गेट में ताला लग जाता है.