अयोध्या: गोसाईगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई दो लोगों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. शुक्रवार की शाम एसएसपी शैलेश पांडे ने इस दुखद घटना पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है, जिसमें गोसाईगंज थाने के एसओ भी शामिल हैं. बता दें कि ग्राम प्रधान के चुनाव में प्रधान प्रत्याशी द्वारा होली की दावत में मछली और शराब परोसे जाने के बाद शराब का सेवन करने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच की हालत अभी भी गंभीर है.
बता दें कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के डफरपुर त्रिलोकपुर गांव में होली के दिन प्रधान प्रत्याशी राजनाथ वर्मा ने अपने पक्ष में मतदाताओं को जोड़ने के लिए एक दावत का इंतजाम किया था, जिसमें गांव के तमाम लोग शामिल हुए थे. इस दावत में लोगों को शराब भी परोसी गई थी, लेकिन शराब नकली होने के कारण इसका सेवन करने वाले लोग बीमार हो गए. गांव के ही रहने वाले 32 साल के वीरेंद्र और 30 साल के धर्मेंद्र की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत अभी भी गंभीर है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर
इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए थानाध्यक्ष गोसाईगंज इंद्रेश यादव, बीट प्रभारी राकेश तिवारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि अभी तक इस पूरे प्रकरण में गैर इरादतन हत्या के आरोपी प्रधान पद प्रत्याशी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.