अयोध्या : जिले के हैदरगंज थाने की पुलिस ने दो ऐसे शिकारियों को पकड़ने में सफलता पाई है जो जंगली जानवरों और दुर्लभ जीवों का शिकार करते थे. इलाके के ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत के बाद काफी समय से पुलिस को इन शिकारियों की तलाश थी. इसके बाद एक विशेष अभियान के तहत इन दोनों शिकारियों को हैदरगंज थाने की पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों शिकारियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
काफी समय से कर रहे थे शिकार
थानाध्यक्ष हैदरगंज रतन कुमार ने बताया कि वन्य जीवों का शिकार करने वाले जैसराम त्यागी पुत्र बुध्दिराम त्यागी निवासी कोरोराघवपुर और इन्द्रपाल त्यागी पुत्र राघवराम निवासी रौहारी थाना हैदरगंज को शनिवार की सुबह ग्राम पल्टूवीर बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त काफी समय से जंगली इलाके में जंगली जानवरों का शिकार करते रहे हैं और पुलिस को इनकी तलाश थी. पकड़े गए शिकारियों के खिलाफ धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधि. 1972 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.