अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र महाराजगंज इलाके में नाबालिग दलित के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में नया मोड़ आया है. दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने थाने में महिला पुलिसकर्मियों पर पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद वह अपना बयान दर्ज कराने थाने गई थी. वहां महिला पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की.
गांव के दबंगों ने किया दुष्कर्म
2 दिन पहले जनपद के ग्रामीण क्षेत्र महाराजगंज इलाके के एक गांव में एक दलित नाबालिग ने दुष्कर्मका आरोप लगाया था. पीड़िता ने बताया कि वह शौच के लिए गई थी. उसी समय आरोपी जबरन उसे झाड़ियों में ले गए और उसके साथ गलत काम किया. वारदात के बाद पीड़िता थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थी.
महिला पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता
पीड़िता ने बताया कि थाने में महिला पुलिस कर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की. पीड़िता के मुताबिक महिला पुलिस कर्मियों ने उसे जूते और बेल्ट से पीटा. कपड़े निकालने को भी कहा.
क्षेत्राधिकारी सदर रामकृष्ण ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था. इसके बाद 7 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम महेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह और विशाल सिंह पुत्र कमला सिंह है. ये दोनों पीड़िता के गांव के ही है. दोनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पारिवारिक कलह से तंग व्यवसायी ने दे दी जान