अयोध्या : जिले की एसओजी (SOG) और बीकापुर कोतवाली (Bikapur kotwali) पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली क्षेत्र स्थित चौरे बाजार चौकी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान एक गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश एटीएम कार्ड की क्लोनिंग (ATM Card Cloning) कर पैसे निकालने का काम करते थे.
अयोध्या के अलग-अलग इलाकों में पुलिस को पीछले कई दिनों से एटीएम कार्ड की क्लोनिंग (ATM Card Cloning) कर रुपये उड़ाने की सूचना मिल रही थी. पुलिस की टीम लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में सोमवार रात बीकापुर कोतवाली पुलिस को चौरे बाजार चौकी क्षेत्र में बदमाशों के होने की सूचना मिली. जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करने वाले गिरोह के पांच बदमाश पकड़े गए हैं. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली भी लगी है. गिरफ्तार बदमाशों कब्जे से कई एटीएम कार्ड के साथ एटीएम कार्ड की क्लोनिंग में इस्तेमाल होने वाली डिवाइस और लैपटॉप बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- मंदिर में घुसकर तोड़फोड़: उग्र लोगों ने किया प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि सोमवार रात बदमाशों के साथ एसओजी और बीकापुर पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है. घटना के बाद गिरोह के कुल 5 बदमाश पकड़े गए हैं. पकड़े गए बदमाश एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के जरिए लोगों के खाते से पैसे निकालने का काम करते थे. घायल बदमाशों के नाम मनीष, जयपाल और श्रषिपाल है. ये जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले है. अन्य 2 बदमाश के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.