अयोध्या: राम नगरी में रामलला के जन्म उत्सव को मनाने की भव्य तैयारी की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अयोध्या में होने वाली भारी भीड़ को लेकर प्रशासन चिंतित है. ऐसे में जिला प्रशासन व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कह रहा है. सभी सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने की योजना बनाई जा रही है.
कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की योजना
राम जन्म उत्सव 25 मार्च से शुरू होने वाला है. चैत्र नवरात्र में होने वाले इस उत्सव को देखने देश के कोने-कोने से लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. अयोध्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की योजना बना रहा है. यह पोस्टर सभी सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए जाएंगे. होटल, सरकारी कार्यालयों समेत सभी स्थानों पर जहां भीड़ होने की संभावना रहती है.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और श्रीराम अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का क्यूरिंनटाईन वार्ड बनाया गया है. यहां 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. आइसोलेशन वार्ड में सस्पेक्टेड और इनफेक्टेड मरीज रखे जाएंगे. क्युरिनटाइन वार्ड में कांटेक्ट में आए हुए मरीजों को रखा जाएगा.
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जागरूकता ही इसका इलाज है. जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता के लिए 50 हजार पोस्टर की व्यवस्था की गई है. यह पोस्टर माल अस्पताल और सभी सार्वजनिक स्थालों पर चस्पा किए जाएंगे.
- अरुण झा, जिलाधिकारी