ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: अवध विश्वविद्यालय ने पीएम राहत कोष में जमा कराए 7 लाख 62 हजार

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में 7 लाख 62 हजार रुपये जमा कराया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित के आह्वान पर यह राशि एकत्र की गई.

avadh university
अवध विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:03 PM IST

अयोध्या: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लाॅकडाउन की स्थिति है. ऐसे में गरीब परिवारों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए संकट की स्थिति है. शासन और प्रशासन निजी संस्थाओं व्यक्तियों के सहयोग से बेसहारा और निर्धन परिवारों की आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है.

लंगर वाहनों के जरिए अयोध्या शहर के वार्डों तक जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना से जंग लड़ने के लिए अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित के आह्वान पर विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी सामने आए हैं.

विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों ने अपने 1 दिन का वेतन और कुलपति ने 15 दिन का वेतन एकत्र कर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया है. 7 लाख 62 हजार 534 रुपये की राशि नेफ्ट के जरिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अवध विश्वविद्यालय की ओर से जमा कराई गई.

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित के अनुसार विश्वविद्यालय ने कोरोना से जंग में अपना सहयोग जारी रखने का संकल्प किया है.

प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने के बाद अब मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए धन जुटाया जा रहा है. विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ कुलपति अपने वेतन से कुल 4 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे.

अयोध्या: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लाॅकडाउन की स्थिति है. ऐसे में गरीब परिवारों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए संकट की स्थिति है. शासन और प्रशासन निजी संस्थाओं व्यक्तियों के सहयोग से बेसहारा और निर्धन परिवारों की आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है.

लंगर वाहनों के जरिए अयोध्या शहर के वार्डों तक जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना से जंग लड़ने के लिए अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित के आह्वान पर विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी सामने आए हैं.

विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों ने अपने 1 दिन का वेतन और कुलपति ने 15 दिन का वेतन एकत्र कर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया है. 7 लाख 62 हजार 534 रुपये की राशि नेफ्ट के जरिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अवध विश्वविद्यालय की ओर से जमा कराई गई.

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित के अनुसार विश्वविद्यालय ने कोरोना से जंग में अपना सहयोग जारी रखने का संकल्प किया है.

प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने के बाद अब मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए धन जुटाया जा रहा है. विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ कुलपति अपने वेतन से कुल 4 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.