ETV Bharat / state

अन्न उत्सवः योजना के लाभार्थी फूड पैकेट पर फोटो देखने के बाद भी नहीं बता पाए प्रधानमंत्री का नाम - अन्न उत्सव

देश भर में आज अन्न उत्सव चल रहा है. इसके तहत देशभर में जरुरतमंदो को प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है. यूपी के अयोध्या में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्यक्रम में जब क्षेत्रीय विधायक लोगों को राशन बांट रहे थे तो उन्होंने महिलाओं से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा. इस दौरान महिलाएं पीएम का नाम नहीं बता पाईं तो विधायक जी ने इसपर लीपापोती करते हुए योजना को शुरू करने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और महिलाओं को उनका नाम बताया.

अन्न उत्सव के तहत बांटा जा रहा राशन.
अन्न उत्सव के तहत बांटा जा रहा राशन.
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 2:22 PM IST

अयोध्या: कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान जब लॉकडाउन लगा था तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जरुरतमंद जनता को मुफ्त राशन देने का एलान किया था. इसी अभियान के तहत अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम के अन्न उत्सव चल रहा था. क्षेत्रीय विधायक लगातार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम लेकर अपनी सरकार का गुणगान करने में लगे हुए थे. अपनी बात पूरी करने के बाद जब विधायक जी ने महिलाओं से पूछा कि देश के प्रधानमंत्री कौन हैं तो वह बगले झांकने लगीं. यह देखकर वहां मौजूद विधायक और अधिकारी भी हैरान रह गए.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी को प्रधानमंत्री का नाम न पता हो. इससे पहले पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान भी ऐसा देखने को मिला था. जब एक बीएड पास महिला नामांकन करने आईं और उनसे मुख्यमंत्री का नाम पूछा गया तो वह भी बगले झांकने लगी थीं.

नहीं जानते पीएम का नाम
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुरुवार को अन्न उत्सव चल रहा है. इस योजना के अंतर्गत जिन गरीबों को अभी तक राशन नहीं मिल रहा था, उन्हें प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त राशन सरकार देने जा रही है. पूरे देश भर में कार्यक्रम आयोजित कर हर राज्य, हर जिले, हर शहर में इस योजना का शुभारंभ हो रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या जनपद के रूदौली विधानसभा क्षेत्र के पकड़िया गांव में भी विधायक रामचंद्र यादव महिलाओं को इस योजना का लाभ दे रहे थे और केंद्र सरकार की तमाम जन सरोकारी योजनाओं को गिना रहे थे. इसी बीच उन्होंने महिलाओं से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया, कई बार पूछने पर भी कोई महिला देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सकी. जबकि बांटे जा रहे राशन के हर पैकेट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपी हुई है.

हालांकि महिलाओं के जवाब न देने पर विधायक जी ने मामले वर लीपापोती की और योजना को शुरू करने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और महिलाओं को बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. महिलाओं द्वारा पीएम का नाम न बता पाने पर शायद विधायक जी भी यही सोच रहे होंगे कि आखिर इतना बताने और समझाने पर भी जब मतदाता ये नहीं जान पाए कि आखिर देश का प्रधानमंत्री कौन है, तो वोट किसे देना है और किस आधार पर देना है यह समझना गांव की भोली-भाली जनता के लिए कितना मुश्किल काम होगा.

अयोध्या: कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान जब लॉकडाउन लगा था तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जरुरतमंद जनता को मुफ्त राशन देने का एलान किया था. इसी अभियान के तहत अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम के अन्न उत्सव चल रहा था. क्षेत्रीय विधायक लगातार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम लेकर अपनी सरकार का गुणगान करने में लगे हुए थे. अपनी बात पूरी करने के बाद जब विधायक जी ने महिलाओं से पूछा कि देश के प्रधानमंत्री कौन हैं तो वह बगले झांकने लगीं. यह देखकर वहां मौजूद विधायक और अधिकारी भी हैरान रह गए.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी को प्रधानमंत्री का नाम न पता हो. इससे पहले पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान भी ऐसा देखने को मिला था. जब एक बीएड पास महिला नामांकन करने आईं और उनसे मुख्यमंत्री का नाम पूछा गया तो वह भी बगले झांकने लगी थीं.

नहीं जानते पीएम का नाम
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुरुवार को अन्न उत्सव चल रहा है. इस योजना के अंतर्गत जिन गरीबों को अभी तक राशन नहीं मिल रहा था, उन्हें प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त राशन सरकार देने जा रही है. पूरे देश भर में कार्यक्रम आयोजित कर हर राज्य, हर जिले, हर शहर में इस योजना का शुभारंभ हो रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या जनपद के रूदौली विधानसभा क्षेत्र के पकड़िया गांव में भी विधायक रामचंद्र यादव महिलाओं को इस योजना का लाभ दे रहे थे और केंद्र सरकार की तमाम जन सरोकारी योजनाओं को गिना रहे थे. इसी बीच उन्होंने महिलाओं से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया, कई बार पूछने पर भी कोई महिला देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सकी. जबकि बांटे जा रहे राशन के हर पैकेट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपी हुई है.

हालांकि महिलाओं के जवाब न देने पर विधायक जी ने मामले वर लीपापोती की और योजना को शुरू करने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और महिलाओं को बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. महिलाओं द्वारा पीएम का नाम न बता पाने पर शायद विधायक जी भी यही सोच रहे होंगे कि आखिर इतना बताने और समझाने पर भी जब मतदाता ये नहीं जान पाए कि आखिर देश का प्रधानमंत्री कौन है, तो वोट किसे देना है और किस आधार पर देना है यह समझना गांव की भोली-भाली जनता के लिए कितना मुश्किल काम होगा.

Last Updated : Aug 5, 2021, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.