अयोध्या: बदलते मौसम में दिन के उजाले में चल रही तेज आंधी और गर्म होती जलवायु के बीच आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई है. सोमवार की दोपहर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज में चूल्हे से निकली चिंगारी ने 8 घरों को जलाकर राख कर दिया. इस भीषण अग्निकांड में एक 7 महीने की बच्ची भी जिंदा जलकर मर गई. घटना के बाद मृत बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्ची की मां थोड़ी-थोड़ी देर में रो-रो कर बेहोश हो जा रही है. फिलहाल जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद होकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज के बहबरमऊ गांव में दोपहर का भोजन किसी घर में बन रहा था. इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी ने फूस की झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आस-पड़ोस के 8 घर जलकर राख हो गए. आगजनी की घटना में लाखों रुपये की गृहस्थी जलकर राख हो गई है. जिस समय घटना हुई उस समय 7 महीने की मासूम बच्ची छप्पर के अंदर सो रही थी. तेज हवा के कारण आग इतनी तेज फैली कि परिजनों को बच्ची को बचाने का वक्त नहीं मिला और बच्ची आग की चपेट में आ गई. मौके पर ही मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि काफी मात्रा में घरेलू सामान जलकर राख हो गया है.
थानाध्यक्ष कुमारगंज शिवबालक ने बताया कि सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया. राजस्व कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे. आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया गया है. मृत बच्ची के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल जिला प्रशासन के अधिकारी राहत और बचाव कार्य किया.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में छप्परनुमा तीन घरों में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान