ETV Bharat / state

कार और पिकअप की भिड़ंत में तीन की मौत, अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे लोग - लखनऊ से अयोध्या जा रही कार का एक्सीडेंट

यूपी के अयोध्या में गुरुवार को अयोध्या-लखनऊ हाईवे (Ayodhya-Lucknow Highway Accident) पर एक तेज रफ्तार कार पिकअप से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. ये लोग लखनऊ से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे.

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर एक्सीडेंट
अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर एक्सीडेंट
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:45 PM IST

अयोध्या: जिले में गुरुवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 अयोध्या-लखनऊ हाईवे (Ayodhya-Lucknow Highway Accident) पर रुदौली के पास एक भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार कार सिलेंडर से भरे पिकअप से टकरा गई. टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में कार सवार 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनमें से दो महिला और पुरुष की जिला अस्पताल में मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है. ये लोग लखनऊ से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे.


पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे एक तेज रफ्तार कार लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रही थी. कार सवार लोग अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे. अचानक रुदौली के पास कृष्णा ढाबे के करीब तेज रफ्तार कार गैस सिलेंडर से लदी पिकअप से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अंदर लगा एयर बैग भी फट गया. टक्कर के बाद कार पलट गई, जिसके कारण कार में सवार सभी (पांच) बुरी तरह से जख्मी हो गए. आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक पुरुष और दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो बुरी तरह से जख्मी हैं. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

हादसे के शिकार सभी लोग लखनऊ के सआदतगंज के रहने वाले हैं. यह लोग अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे. बुरी तरह से जख्मी होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपना सही नाम और पता नहीं बता पा रहा था. कार में मौजूद डॉक्यूमेंट्स के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. घटना की वजह प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार बताई जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर यूपी-32 एचआर 9350 है.

अयोध्या: जिले में गुरुवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 अयोध्या-लखनऊ हाईवे (Ayodhya-Lucknow Highway Accident) पर रुदौली के पास एक भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार कार सिलेंडर से भरे पिकअप से टकरा गई. टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में कार सवार 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनमें से दो महिला और पुरुष की जिला अस्पताल में मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है. ये लोग लखनऊ से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे.


पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे एक तेज रफ्तार कार लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रही थी. कार सवार लोग अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे. अचानक रुदौली के पास कृष्णा ढाबे के करीब तेज रफ्तार कार गैस सिलेंडर से लदी पिकअप से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अंदर लगा एयर बैग भी फट गया. टक्कर के बाद कार पलट गई, जिसके कारण कार में सवार सभी (पांच) बुरी तरह से जख्मी हो गए. आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक पुरुष और दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो बुरी तरह से जख्मी हैं. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

हादसे के शिकार सभी लोग लखनऊ के सआदतगंज के रहने वाले हैं. यह लोग अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे. बुरी तरह से जख्मी होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपना सही नाम और पता नहीं बता पा रहा था. कार में मौजूद डॉक्यूमेंट्स के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. घटना की वजह प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार बताई जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर यूपी-32 एचआर 9350 है.

इसे भी पढ़ें-जाम खुलवाने पहुंची पुलिस की गाड़ी को बेकाबू टैंकर ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.