ETV Bharat / state

हिरासत में लिए गए महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपी - आरोपी हिरासत में

यूपी के औरैया में एक महिला ने एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ तहरीर दी है. इसमें उसने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है.

हिरासत में लिए गए महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपी
हिरासत में लिए गए महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 5:08 PM IST

औरैया: एक ओर जहां प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है तो वहीं दूसरी ओर औरैया जनपद में इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के मिहौली प्लांट पर बर्तन धोने वाली एक महिला के साथ प्लांट पर ही काम करने वाले तीन विशेष समुदाय के युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने इस मामले में एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मामले की तहरीर पुलिस को दी है.

जानकारी देती एसपी अपर्णा गौतम.

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी महिला ने बताया कि वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे मिहौली प्लांट में बर्तन धोने का काम करती है. रविवार की रात वह रोज की तरह अपने घर जा रही थी, तभी प्लांट में काम करने वाला सरीफुल अपने दो अन्य साथियों के साथ उसे रास्ते में मिला. इसके बाद वह लोग जबरन उसका हाथ पकड़कर खींचते हुए खेतों में ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि उसने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई और घटना की पूरी जानकारी प्लांट मैनेजर को दी. जिसके बाद महिला ने सदर कोतवाली में सरीफुल व दो अन्य युवकों के खिलाफ मामले की तहरीर दी. पुलिस इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

बीती सुबह महिला के द्वारा तहरीर दी गयी थी, जिसमे उसने बताया कि वह अपने कार्यस्थल से घर जा रही थी तभी वहीं पर काम करने वाले तीन युवकों ने महिला का पीछा किया और उसे खेतों में खींच ले गए. जिसमें से एक युवक के द्वारा महिला का दुष्कर्म किया गया और दो अन्य युवकों ने उसका सहयोग किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर महिला की पहचान पर उनकी गिरफ्तारी कर ली है.
-अपर्णा गौतम, एसपी

औरैया: एक ओर जहां प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है तो वहीं दूसरी ओर औरैया जनपद में इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के मिहौली प्लांट पर बर्तन धोने वाली एक महिला के साथ प्लांट पर ही काम करने वाले तीन विशेष समुदाय के युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने इस मामले में एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मामले की तहरीर पुलिस को दी है.

जानकारी देती एसपी अपर्णा गौतम.

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी महिला ने बताया कि वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे मिहौली प्लांट में बर्तन धोने का काम करती है. रविवार की रात वह रोज की तरह अपने घर जा रही थी, तभी प्लांट में काम करने वाला सरीफुल अपने दो अन्य साथियों के साथ उसे रास्ते में मिला. इसके बाद वह लोग जबरन उसका हाथ पकड़कर खींचते हुए खेतों में ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि उसने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई और घटना की पूरी जानकारी प्लांट मैनेजर को दी. जिसके बाद महिला ने सदर कोतवाली में सरीफुल व दो अन्य युवकों के खिलाफ मामले की तहरीर दी. पुलिस इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

बीती सुबह महिला के द्वारा तहरीर दी गयी थी, जिसमे उसने बताया कि वह अपने कार्यस्थल से घर जा रही थी तभी वहीं पर काम करने वाले तीन युवकों ने महिला का पीछा किया और उसे खेतों में खींच ले गए. जिसमें से एक युवक के द्वारा महिला का दुष्कर्म किया गया और दो अन्य युवकों ने उसका सहयोग किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर महिला की पहचान पर उनकी गिरफ्तारी कर ली है.
-अपर्णा गौतम, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.