ETV Bharat / state

आदित्य यादव बोले- देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रही बीजेपी - आदित्य यादव

मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (state president of Progressive Samajwadi Party) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने औरैया का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

etv bharat
औरैया में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा देश व प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:41 PM IST

औरैयाः जनपद में मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (state president of Progressive Samajwadi Party) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव (State President Aditya Yadav) औरैया पहुंचे. औरैया पहुंचकर उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (National President Shivpal Singh Yadav) के पुत्र नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव औरैया ईशा वाटिका गेस्ट हाउस में बैठक की. बैठक में उन्होंने जिला के पदाधिकारियों से वार्ता कर आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों के बारे में निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके परिवार का औरैया जिले से बहुत पुराना और अहम नाता है. जब 1980-90 में समाजवादी पार्टी का गठन हुआ था. समाजवादी पार्टी का मूवमेंट में औरैया के लोगों ने शिवपाल सिंह यादव का सहयोग किया था. जिसके बाद से औरैया के लोगो से हमारा पारिवारिक नाता जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव पर अखिलेश यादव हुए मेहरबान, विधानसभा में पहली पंक्ति में सीट मांगी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी 2.0 की सरकार जनता को अहम मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है. देश व प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने का काम कर रही है. जिससे आम जनता पर बड़ा असर पड़ रहा है. महंगाई बढ़ने से आम जनता की रसोई से थाली का स्वाद लगातार गिरता जा रहा है.

यह भी पढ़ें-विरासत के प्रति कृतज्ञता का भाव सनातन धर्म-संस्कृति की विशेषता: सीएम योगी

औरैयाः जनपद में मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (state president of Progressive Samajwadi Party) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव (State President Aditya Yadav) औरैया पहुंचे. औरैया पहुंचकर उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (National President Shivpal Singh Yadav) के पुत्र नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव औरैया ईशा वाटिका गेस्ट हाउस में बैठक की. बैठक में उन्होंने जिला के पदाधिकारियों से वार्ता कर आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों के बारे में निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके परिवार का औरैया जिले से बहुत पुराना और अहम नाता है. जब 1980-90 में समाजवादी पार्टी का गठन हुआ था. समाजवादी पार्टी का मूवमेंट में औरैया के लोगों ने शिवपाल सिंह यादव का सहयोग किया था. जिसके बाद से औरैया के लोगो से हमारा पारिवारिक नाता जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव पर अखिलेश यादव हुए मेहरबान, विधानसभा में पहली पंक्ति में सीट मांगी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी 2.0 की सरकार जनता को अहम मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है. देश व प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने का काम कर रही है. जिससे आम जनता पर बड़ा असर पड़ रहा है. महंगाई बढ़ने से आम जनता की रसोई से थाली का स्वाद लगातार गिरता जा रहा है.

यह भी पढ़ें-विरासत के प्रति कृतज्ञता का भाव सनातन धर्म-संस्कृति की विशेषता: सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.