ETV Bharat / state

मामा ने अपनी ही भांजी को किडनैप कर मांगी 2 लाख की फिरौती, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे - girl Kidnap in Auraiya

औरैया में पुलिस ने 5 साल की बच्ची के किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया. किडनैपर ने परिजनों से दो लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में दो टीमें लगाई थीं.

औरेया में मुठभेड़
औरेया में मुठभेड़
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:02 AM IST

मुठभेड़ की जानकारी देतीं एसपी चारू निगम

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र में 5 साली की बच्ची के किडनैपिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. शुक्रवार को मंगला काली मंदिर के पास सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. किडनैपर बच्ची का मामा बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.

पढ़ीन दरवाजा मोहल्ले के अरविंद ने बताया कि उसकी बेटी राधिका (5) का उसके ही मामा ने अपहरण कर लिया था. आरोपी ने मासूम के बदले फिरौती के तौर पर दो लाख रुपये की मांग की थी. इसके साथ ही पुलिस को इसकी सूचना देने पर आरोपी ने राधिका को जान से मारने की धमकी भी दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जिसको गंभीरता से लेते हुए एसपी चारू निगम ने एसओजी और कोतवाली पुलिस को किडनैपर्स की तलाश में लगाया.

एसपी चारू निगम के अनुसार, शुक्रवार देर रात सर्विलांसस टीम के जरिए आरोपी की लोकेशन पता की गई. फिरौती के पैसे का इंतजार करते हुए आरोपी को मंगला काली मंदिर के पास घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया गया. पुलिस को आते देख उसने बच्ची को झाड़ी में धकेल कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की फायरिंग में एक गोली उसके पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने घायल आरोपी को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का नाम दीपक है,जो बच्ची का रिश्ते में मामा लगता है.

एसपी चारू निगम ने बताया कि...

पुलिस को शुक्रवार की दोपहर एक 5 वर्षीय मासूम के किडनैपिंग और फिरौती मांगने की सूचना मिली थी. इसके बाद पूरे मामले की सतर्कता से जांच करते हुए टीमें लगाई गई थीं. देर रात सर्विलांस की मदद से आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. अपहरणकर्ता के पैर में गोली लगी है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अपह्रत बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी कैंट स्टेशन से लिक्विड अफीम बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

मुठभेड़ की जानकारी देतीं एसपी चारू निगम

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र में 5 साली की बच्ची के किडनैपिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. शुक्रवार को मंगला काली मंदिर के पास सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. किडनैपर बच्ची का मामा बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.

पढ़ीन दरवाजा मोहल्ले के अरविंद ने बताया कि उसकी बेटी राधिका (5) का उसके ही मामा ने अपहरण कर लिया था. आरोपी ने मासूम के बदले फिरौती के तौर पर दो लाख रुपये की मांग की थी. इसके साथ ही पुलिस को इसकी सूचना देने पर आरोपी ने राधिका को जान से मारने की धमकी भी दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जिसको गंभीरता से लेते हुए एसपी चारू निगम ने एसओजी और कोतवाली पुलिस को किडनैपर्स की तलाश में लगाया.

एसपी चारू निगम के अनुसार, शुक्रवार देर रात सर्विलांसस टीम के जरिए आरोपी की लोकेशन पता की गई. फिरौती के पैसे का इंतजार करते हुए आरोपी को मंगला काली मंदिर के पास घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया गया. पुलिस को आते देख उसने बच्ची को झाड़ी में धकेल कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की फायरिंग में एक गोली उसके पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने घायल आरोपी को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का नाम दीपक है,जो बच्ची का रिश्ते में मामा लगता है.

एसपी चारू निगम ने बताया कि...

पुलिस को शुक्रवार की दोपहर एक 5 वर्षीय मासूम के किडनैपिंग और फिरौती मांगने की सूचना मिली थी. इसके बाद पूरे मामले की सतर्कता से जांच करते हुए टीमें लगाई गई थीं. देर रात सर्विलांस की मदद से आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. अपहरणकर्ता के पैर में गोली लगी है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अपह्रत बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी कैंट स्टेशन से लिक्विड अफीम बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.