औरैया : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज औरैया जिले का दौरा करेंगें. इस दौरान जनपद में 280 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. साथ ही करोड़ों रूपये की 12 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन लगातार मुस्तैद नजर आ रहा है. हालांकि, सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
दरअसल, शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औरैया जनपद पहुंचेंगे. यहां पर सीएम योगी 280 करोड़ रुपए से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी करीब 109 करोड़ की 12 अन्य दूसरी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगें. दूसरी तरफ सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. हालांकि तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शनिवार को करीब 11:50 बजे जनपद के ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में हैलीकॉप्टर से उतरेंगे. इसके बाद जनपदवासियों को करोड़ों रुपये की सौगात देंगें. इसके साथ ही सीएम योगी मौके पर मौजूद लोगों को सम्बोधित भी करेंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर सीएम योगी वापस रवाना होंगे.
इसे भी पढे़ं- केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र...पढ़िए क्या कहा
सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. तैयारियों में कोई भी चूक न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट होकर जुटा हुआ है. अचानक मौसम की मार से बचने के लिए प्रशासन ने वाटरप्रूफ पंडाल लगवाया है. सीएम योगी के दौरे को लेकर कई जनपदों की पुलिस मौके पर मुस्तैद है. वहीं, योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.