ETV Bharat / state

LOCKDOWN: घर की चाह में, 'मजबूर' मरे राह में - सड़क हादसे में 25 मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में 25 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. इस सड़क हादसे में कई मजदूर घायल हुए हैं.

औरैया में सड़क हादसा
औरैया में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए सड़क हादसे में 25 मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे की वजह ट्रक और डीसीएम की हुई भीषण टक्कर बताई गई. सभी मजदूर राजस्थान के भरतपुर से बिहार और झारखंड अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के मुताबिक हादसे में 25 मजदूरों की मौत हुई, जबकि कुल 35 लोग घायल हुए हैं. इसमें 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के आदेश पर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक मालिकों व चालकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर दोनों ट्रक सीज कर दिए गए. वहीं, बॉर्डर एरिया के दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया. साथ ही संबंधित पुलिस उपाधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को कठोर चेतावनी दी गई है.

मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दोनों जिलों के एसएसपी और आईजी व एडीजी से स्पष्टीकरण तलब किया है. साथ ही साथ मृतकों के परिजनों को यूपी सरकार की तरफ से दो लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये देने के निर्देश दिए हैं.

वहीं अगर विपक्ष की बात करें तो इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा कि औरैया में हुए सड़क हादसे में मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से वह आहत हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने भी गहरा दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकारों पर सवाल भी उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों का अधिकारी गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते लिखा कि घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के मारे जाने की खबर दिल दहलाने वाली हैं. समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रुपये की मदद पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दे.

इसे भी पढ़ें:- औरैया में सड़क हादसा: बिहार-झारखंड जा रहे 24 मजदूरों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए सड़क हादसे में 25 मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे की वजह ट्रक और डीसीएम की हुई भीषण टक्कर बताई गई. सभी मजदूर राजस्थान के भरतपुर से बिहार और झारखंड अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के मुताबिक हादसे में 25 मजदूरों की मौत हुई, जबकि कुल 35 लोग घायल हुए हैं. इसमें 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के आदेश पर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक मालिकों व चालकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर दोनों ट्रक सीज कर दिए गए. वहीं, बॉर्डर एरिया के दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया. साथ ही संबंधित पुलिस उपाधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को कठोर चेतावनी दी गई है.

मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दोनों जिलों के एसएसपी और आईजी व एडीजी से स्पष्टीकरण तलब किया है. साथ ही साथ मृतकों के परिजनों को यूपी सरकार की तरफ से दो लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये देने के निर्देश दिए हैं.

वहीं अगर विपक्ष की बात करें तो इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा कि औरैया में हुए सड़क हादसे में मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से वह आहत हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने भी गहरा दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकारों पर सवाल भी उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों का अधिकारी गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते लिखा कि घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के मारे जाने की खबर दिल दहलाने वाली हैं. समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रुपये की मदद पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दे.

इसे भी पढ़ें:- औरैया में सड़क हादसा: बिहार-झारखंड जा रहे 24 मजदूरों की मौत

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.