अमरोहा: प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मझोला में सोमवार को पीतम सिंह के खेत से मोटर चोरी करते समय एक चोर को गांव वालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद गांव वालों ने पहले उसे जमकर पीटा उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि, गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मझोला में खेतों से मोटर चोरी की वारदात ज्यादा बढ़ रही थी. जिसके बाद किसानों ने सतर्कता बढ़ा दी और खेतों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी थी. इसी बीच सोमवार को अमरोहा जनपद से गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मझोला में किसान पीतम सिंह के खेत से मोटर चोरी करते वक्त एक चोर को गांव वालों ने पकड़ लिया. चोर का नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है. रंगे हाथों पकड़े गए चोर की गांव वालों ने जमकर पिटाई कर दी, पिटाई के बाद गांव वालों ने उसे गजरौला पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस मामले में उसके खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
आए दिन हो रही मोटर चोरी की वारदात
किसानों का कहना है कि खेतों से मोटर चोरी और केबल चोरी की वारदात दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थीं, बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद भी पुलिस ज्यादा संज्ञान नहीं लेती थी. आखिर में चोरी की घटनाओं को कम करने के लिए गांव वालों ने खुद जिम्मा उठाया. गांव वालों ने बताया कि खेतों की रखवाली करते समय सोमवार को हमने खुद चोर को केबल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है और डायल 112 को सौंप दिया है.