ETV Bharat / state

रोटावेटर की चपेट में आए ट्रैक्टर चालक की मौत - अमरोहा खबर

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बुधवार को खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर ड्राइवर की रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई, जिसके बाद परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

मौके पर जुटी भीड़
मौके पर जुटी भीड़
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 8:05 PM IST

अमरोहाः जिले के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव चकफेरी में बुधवार को खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर ड्राइवर की रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई. इसके बाद परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

गेहूं की बुवाई के लिए कर रहा था जुताई

गांव चकफेरी निवासी ट्रैक्टर चालक महेश (40 साल) बुधवार दोपहर को रहरा थाना क्षेत्र के श्यामगढ़ी निवासी सुधीर त्यागी के खेत की गेहूं बुवाई के लिए रोटावेटर से जुताई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अचानक महेश के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया. महेश ने जैसे ही बात की तो अचानक उसके हाथ से छूटकर फोन नीचे गिर गया. उन्होंने ट्रैक्टर से उतरकर मोबाइल उठाने का प्रयास किया. ट्रैक्टर स्टार्ट था, जो किसी कारणवश चल पड़ा. इससे महेश रोटावेटर की चपेट में आ गया और उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए. महेश की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

परिजनों ने किया हंगामा

महेश के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. मृतक के पुत्र पुष्पेन्द्र का आरोप है की अकेला आदमी ट्रैक्टर चलाते हुए उसी की चपेट में कैसे आ सकता है. पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को शांत किया.

दूसर नंबर का था महेश

महेश पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था और मृतक के बड़े भाई की कुछ समय पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है. वहीं रहरा पुलिस ने आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, महेश की मौत से उसकी पत्नी राजवती तथा परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि महेश के पास थोड़ी सी जमीन है एवं ट्रैक्टर चलाकर परिवार की गुजर-बसर करता था.

अमरोहाः जिले के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव चकफेरी में बुधवार को खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर ड्राइवर की रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई. इसके बाद परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

गेहूं की बुवाई के लिए कर रहा था जुताई

गांव चकफेरी निवासी ट्रैक्टर चालक महेश (40 साल) बुधवार दोपहर को रहरा थाना क्षेत्र के श्यामगढ़ी निवासी सुधीर त्यागी के खेत की गेहूं बुवाई के लिए रोटावेटर से जुताई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अचानक महेश के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया. महेश ने जैसे ही बात की तो अचानक उसके हाथ से छूटकर फोन नीचे गिर गया. उन्होंने ट्रैक्टर से उतरकर मोबाइल उठाने का प्रयास किया. ट्रैक्टर स्टार्ट था, जो किसी कारणवश चल पड़ा. इससे महेश रोटावेटर की चपेट में आ गया और उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए. महेश की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

परिजनों ने किया हंगामा

महेश के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. मृतक के पुत्र पुष्पेन्द्र का आरोप है की अकेला आदमी ट्रैक्टर चलाते हुए उसी की चपेट में कैसे आ सकता है. पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को शांत किया.

दूसर नंबर का था महेश

महेश पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था और मृतक के बड़े भाई की कुछ समय पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है. वहीं रहरा पुलिस ने आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, महेश की मौत से उसकी पत्नी राजवती तथा परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि महेश के पास थोड़ी सी जमीन है एवं ट्रैक्टर चलाकर परिवार की गुजर-बसर करता था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.