अमरोहा: जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव दाऊद सराय मार्ग पर आम के बाग के अंदर एक युवक का शव पड़ा मिला था. मामले की गहनता से छानबीन के बाद पता लगा कि युवक का नाम इंतखाब है और वह नोगजा मोहल्ले का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने इंतखाब की हत्या के आरोप में अली इमरान, अली अब्बास और हैदर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अली हैदर ने बताया कि मरने वाला इंतखाब उसका सगा मौसेरा भाई था. उससे करीब छह-सात साल पहले उसके पिता रफीक का मामूली विवाद हुआ था. उसने उसके पिता की जूते और चप्पल से पिटाई कर दी थी और इसके बाद वह अली हैदर के ऊपर उल्टे-सीधे कमेंट करता था, जिसके बाद से उसने उससे बदला लेने की ठान ली थी.
अली हैदर ने बताया कि उसने बदला लेने के लिए अपने भाई अली इमरान, अली अब्बास को साथ मिलकर इंतखाब को घर से बुलाया और गांव सराय मार्ग पर आम के बाग में जाकर लाठी-डंडों से पिटाई करके उसकी हत्या कर दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा और अंगोछा बरामद कर लिया है और तीनों को जेल भेज दिया है.