ETV Bharat / state

नौगावां विधानसभा सीट उपचुनाव: सपा प्रत्याशी जावेद ने किया ये दावा, आप भी जानें - assembly by election 2020

नौगावां सादात विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जनता का समर्थन मिलने की बात कही.

amroha news
सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी ने किया जीत का दावा.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:17 AM IST

अमरोहा: जनपद की नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी हैं. बीजेपी की तरफ से स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान मैदान में हैं, तो जावेद आब्दी सपा की टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर मतदान के लिए महज 8 दिन शेष हैं. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सोमवार को ईटीवी भारत से सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी ने बातचीत करते हुए अपने प्रचार के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने विश्वास जताया कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता उन्हें विजयश्री से नवाजेगी.

amroha news
सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी ने किया जीत का दावा.

सपा प्रत्याशी को जीत का भरोसा
जावेद आब्दी ने अपनी जीत का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी को पहले, भाजपा को दूसरे और बसपा को तीसरे नंबर की पार्टी करार दिया. सपा प्रत्याशी ने सूबे में समाजवादी सरकार के दौरान कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता का भरोसा जीतने की बात कही. उनका कहना है समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश में चंहुमुखी विकास कराया था. महिलाओं के सम्मान को लेकर समाजवादी सरकार ने कई कदम उठाए. जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में लूट, चोरी, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. उन्हें भरोसा है कि पूर्व में कराए गए विकास कार्यों के लिए जनता उन्हें वोट करेगी. इस लिहाज से उपचुनाव में उनकी जीत होनी तय है.

मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की सौगात देंगे

जावेद आब्दी ने कहा कि जीतने के बाद नौगावां सादात की जनता को मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की सौगात देंगे, जिससे क्षेत्रीय जनता को दिल्ली या मुंबई इलाज कराने के लिए नहीं जाना होगा. उन्होंने बताया कि सपा सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने नौगांवा सादात क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए, जिन्हें जनता आज भी याद करती है.

अमरोहा: जनपद की नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी हैं. बीजेपी की तरफ से स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान मैदान में हैं, तो जावेद आब्दी सपा की टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर मतदान के लिए महज 8 दिन शेष हैं. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सोमवार को ईटीवी भारत से सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी ने बातचीत करते हुए अपने प्रचार के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने विश्वास जताया कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता उन्हें विजयश्री से नवाजेगी.

amroha news
सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी ने किया जीत का दावा.

सपा प्रत्याशी को जीत का भरोसा
जावेद आब्दी ने अपनी जीत का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी को पहले, भाजपा को दूसरे और बसपा को तीसरे नंबर की पार्टी करार दिया. सपा प्रत्याशी ने सूबे में समाजवादी सरकार के दौरान कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता का भरोसा जीतने की बात कही. उनका कहना है समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश में चंहुमुखी विकास कराया था. महिलाओं के सम्मान को लेकर समाजवादी सरकार ने कई कदम उठाए. जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में लूट, चोरी, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. उन्हें भरोसा है कि पूर्व में कराए गए विकास कार्यों के लिए जनता उन्हें वोट करेगी. इस लिहाज से उपचुनाव में उनकी जीत होनी तय है.

मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की सौगात देंगे

जावेद आब्दी ने कहा कि जीतने के बाद नौगावां सादात की जनता को मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की सौगात देंगे, जिससे क्षेत्रीय जनता को दिल्ली या मुंबई इलाज कराने के लिए नहीं जाना होगा. उन्होंने बताया कि सपा सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने नौगांवा सादात क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए, जिन्हें जनता आज भी याद करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.