अमरोहा: थाना रेहरा क्षेत्र में गन्ने के खेत में गोवंश के अवशेष(remains of cattle) मिले जिस पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष को कब्जे में लेकर जेसीबी से दफना दिया. क्षेत्रीय विधायक अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली.
बुधवार की सुबह रहरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव निवासी योगेंद्र का शुगर मिल के पास गन्ने का खेत है जिसमें सुबह गोवंश के अवशेष मिले. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि गोवंश के अवशेषों को कुत्ते खींच रहे है. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने ग्रामीणों को समझाने के बाद जेसीबी मशीन के द्वारा अवशेषों को दबवाया. फिलहाल क्षेत्र विधायक महेंद्र सिंह खड़क वंशी, गौ रक्षा दल, भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता एवं एसडीएम तथा पुलिस मौके पर मौजूद रही.
यह भी पढे़ं:बागपत: गोवंश के अवशेष मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस पर उठाए सवाल
इस पूरे मामले में अमरोहा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि पुराना थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में सड़क के किनारे कुछ गोवंश के अवशेष मिले हैं. पुलिस ने मौके का जायजा लिया. इसमें किसान की तहरीर के आधार पर अग्रेषित कार्रवाई की जा रही है. पशु चिकित्सकों को बुलाकर परीक्षण कराया और इसमें कुछ टीमें भी गठित कर दी गई हैं. पशु चिकित्सा अधिकारी जानकारी के मुताबिक 5 गोवंश पशुओं के मुंह तथा तीन पैर मिले हैं. सभी अवशेष गोवंश पशुओं के हैं.