अमरोहाः सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन वास्तविक कुछ और ही है. रहरा थाना क्षेत्र में शनिवार को गंगेश्वरी स्थित प्राथमिक विद्यालय बरतौरा के अतिरिक्त कक्ष की छत का प्लास्टर टूट कर नीचे गिर गया. गनीमत रही कि उस समय बच्चे वहां नहीं थे. वरना बच्चे चोटिल हो सकते थे.
प्रधानाचार्य रोशन लाल ने बताया कि अतिरिक्त कक्ष में बरसात से पहले ताला लगवा दिया गया था. प्रधान से भी इस बारे में कह दिया गया था कि इसकी मरम्मत कराओ. आज अचानक छत का प्लास्टर टूट कर नीचे गिर गया. जब आवाज आई तो मौके पर ग्राम प्रधान पति मिंटू त्यागी को बुला लिया गया. उन्होंने बताया कि कक्ष की छत पर पानी भरा हुआ था, जिसकी वजह से छत को प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया. एबीएसए गंगेश्वरी आयशा बी ने बताया कि छत का प्लास्टर गिरने की जानकारी मिली है. बरसात से पहले ही क्षतिग्रस्त होने के चलते इसे बंद करा दिया गया था.
पढ़ेंः अमरोहा: वायरल वीडियो में टीचर ने जो हालात दिखाए थे, स्कूल की स्थिति उससे भी बदतर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप