अमरोहा: जिले में एक बड़ी घटना सामने आयी है. जहां एक रेप पीड़िता का शव पेड़ पर लटकाता हुआ मिला. दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज परिजन और ग्रामीण हत्या के बाद भड़क गए और चार घंटे तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. दुष्कर्म के आरोपी, उसके भाई और मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. उधर, आदमपुर पुलिस की लापरवाही पर एसपी ने इंस्पेक्टर और दो सपाहियों को निलंबित कर दिया है.
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह आरोपी को बचा रही थी और आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी है. वहीं पीड़िता की हत्या का मामला सामने आने के बाद जिले के एसपी ने इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं इस मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'अमरोहा में दुष्कर्म की शिकार नाबालिग पीड़िता की हत्या का मामला बेहद गंभीर, दुखद व शर्मनाक है. इस संबंध में कुछ भ्रष्ट पुलिसवालों को निलंबित करके यूपी की भाजपा सरकार बच नहीं सकती है. दुष्कर्म का आरोपी सितंबर से फरार है. दरअसल, यूपी में सरकार ही फरार है. निंदनीय!'
जानकारी के मुताबिक जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की के साथ दबंग ने रेप किया था. ये घटना 25 सितंबर को हुई जब पीड़िता घर में अकेली थी. तभी गांव का दबंग मोनू शर्मा ने घर में घुस गया और उसने नाबालिग लड़के का सथ रेप की घटना को अंजाम दिया और वहां से भाग गया. उसने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि गत 25 सितंबर को गांव निवासी युवक ने घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म किया था. पुलिस ने मामले को छेड़छाड़ में दर्ज किया. बाद में पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ. इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का कोई प्रयास नहीं किया. पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए आरोपी मामले में फैसले को दबाव बनाता रहा. परिजन दवाब में नहीं आए तो आरोपी ने अपने भाई और मां के संग मिलकर रविवार को पीड़िता की हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें-अमरोहा में पिता पर बेटी की हत्या कर शव को जलाने का आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि घर में घुसकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले मोनू शर्मा ने धमकी दी थी. अगर वह पीड़िता की हत्या कर देगा तो गवाही कौन देगा. वहीं छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने के एक माह बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई और उसने लड़की की हत्या को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा था और मारने की धमकी दे रहा था.
फिलहाल इस मामले में जिले की एसपी अमरोहा पूनम का कहना है कि 16 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है और उसने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में इंस्पेक्टर और 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.