अमरोहा: नगर कोतवाली पुलिस ने प्रसिद्ध कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा नकली पेंट पकड़ा है. कंपनी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा. छापेमारी में भारी मात्रा में पेंट भरी बाल्टी और खाली बाल्टी बरामद की गईं.
नोगावां सादात में भी पकड़ा गया था नकली पेंट
नामचीन कंपनी में एक ब्रांडेड पेंट कंपनी के नाम पर नकली पेंट का कारोबार चल रहा है. शनिवार को ब्रांडेड पेंट कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधि विजय कुमार की तहरीर पर नकली पेंट मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है. सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि छापेमारी में बरामद हुए सामान में छह बाल्टी भरी हुई थी. 54 बाल्टियां खाली बरामद हुई हैं. कंपनी प्रतिनिधि ने उनके नकली होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व इसी तरह का नकली पेंट नोगावां सादात में भी पकड़ा गया था, जिसमें छह दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
आरोपी फर्म पर होगी कार्रवाई
अमरोहा नगर सहित जनपद के कई इलाकों में ब्रांडेड पेंट कंपनी के नाम से नकली पेंट बेचने का गोरखधंधा हो रहा था. जानकारी पर कंपनी प्रतिनिधि विजय कुमार ने सबसे पहले नोगावां सादात इलाके से नकली पेंट बेचते कुछ दुकानदारों को गिरफ्तार कराया. शनिवार को नगर कोतवाली पुलिस ने कुछ और दुकानदारों को पकड़ा. पुलिस का कहना है कि तहरीर पर आरोपी फर्म पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.