अमरोहा: जनपद के नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संगीता चौहान ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता लगातार माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं पुरुषों की आड़ में फर्जी वोटिंग कर रही हैं. संगीता चौहान ने बताया कि प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है. प्रत्याशी संगीता ने कहा कि बुर्का हटाकर चेहरे का मिलान आईडी से करवाने में क्या आपत्ति है. कुछ जगहों से फर्जी वोटिंग की सूचना आ रही है. संगीता चौहान ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा उन कामों को पूरा कराया जाएगा जो उनके पति स्वर्गीय चेतन चौहान के कार्यकाल में अधूरे रह गए थे.
नौगावां सादात विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग किए जाने की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि बुर्के की आड़ में महिलाएं पुरुषों के नाम पर वोट डाल सकती हैं. इसलिए उनकी पहचान की जानी चाहिए. यह विधि द्वारा सम्मत है और इससे किसी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचती.