अमेठी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी पहुंचीं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 140 करोड़ वाले देश में चुनौतियां तो आती ही हैं. लोगों को भ्रम होता है कि सांसद होने का मतलब बड़े-बड़े प्रोजेक्ट का फीता काटना है, जबकि अमेठी में लोग मुझसे नाली साफ करवाने और खड़ंजा ठीक करवाने की भी सिफारिश करते हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता की मुझसे दो-तीन चीजों की ही मांग रहती है. लोग कहते हैं कि दीदी आपने अस्पताल बनवा दिया, बाईपास बनवा दिया, नाली भी साफ करवा दीजिए. इस आत्मीयता से तो केवल घर के लोगों से ही कहा जाता है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यहां तो हम नाली भी साफ करवा रहे हैं. खड़ंजा थोड़ा सा उखड़ा है उसको भी ठीक करवा रहे हैं.ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की तरफ से मिल रही चुनौतियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि 140 करोड़ का देश है, इतना तो सत्य है कि चुनौतियां तो आएंगी-जाएंगी. यही हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरे इलाके के लोगों को विश्वास है कि हमारी जनप्रतिनिधि किसी भी काम को छोटा नहीं मानेंगी, उन्होंने आगे कहा कि जैसा मैंने कहा कि नाली भी साफ करवाना रहता है तो लोग हमको कह देते हैं. बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रही हैं. गुरुवार को उन्होंने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने हनुमंत नगर, बड़ागांव जगदीशपुर स्थित श्री संकटमोचक हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना की.
यह भी पढ़ें : अमेठी में रिमझिम बारिश के बीच स्मृति ईरानी ने जाना जनता का दर्द