ETV Bharat / state

सपा विधायक राकेश प्रताप बोले, संजय गांधी अस्पताल को सरकार ने बदले की भावना में किया सील

अमेठी में संजय गांधी अस्पताल सील (Sanjay Gandhi Hospital Seal) होने पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह(SP MLA Rakesh Pratap Singh) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से ये सब कर रही है.

संजय गांधी अस्पताल
संजय गांधी अस्पताल
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 10:46 PM IST

संजय गांधी अस्पताल को सरकार ने बदले की भावना में किया सील

अमेठी: संजय गांधी अस्पताल को लेकर कांग्रेस के बाद अब सपा भी खुलकर सामने आ गई है. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि संजय गांधी अस्पताल को राजनीतिक द्वेषवश भावना के तहत सील किया गया है. पहले भी अस्पताल को कई बार सील करने का प्रयास किया गया था.

गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि संजय गांधी अस्पताल संचालित होने से अमेठी जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के मध्यवर्गीय और गरीब लोगों को लाभ मिल रहा था. जब बड़े अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिलता, तो यहां पर उनको सुविधा मिल जाती थी. एक हजार से अधिक बच्चे और बच्चियों को यहां पर ट्रेनिंग दी जा रही थी. सभी कार्यों को बाधित करना यह सिद्ध करता है कि यह बदले की भावना से किया जा रहा है.

सपा विधायक ने कहा कि 'मैंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा है. मैंने प्रशासन को सात दिनों का समय दिया है. अगर सात दिनों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बड़ा जन आंदोलन होगा. अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. अस्पताल जनहित का मुद्दा है और सरकार इसें राजनीति के तहत बंद कर रही है'.

बता दें कि मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल 18 सितंबर से बंद कर दिया गया है. संजय गांधी अस्पताल बंद होने के बाद एक तरफ जहां अलग-अलग राजनीतिक दल और अस्पताल के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आज समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अस्पताल खोलने के लिए विधायक ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर नारेबाजी की. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक विधायक धरने पर बैठे रहे. ढाई घंटे बाद जिलाधिकारी ने विधायक राकेश प्रताप सिंह से ज्ञापन लिया.

यह भी पढ़ें: Smriti Irani effigy burnt: संजय गांधी अस्पताल बंद कराए जाने से अक्रोशित ग्रामीणों ने स्मृति ईरानी का फूंका पुतला, मुकदमा दर्ज


यह भी पढ़ें: संजय गांधी अस्पताल को लेकर चल रहा सत्याग्रह आंदोलन स्थगित, किशोरी लाल शर्मा बोले- हम पीड़ित परिवार के साथ हैं

संजय गांधी अस्पताल को सरकार ने बदले की भावना में किया सील

अमेठी: संजय गांधी अस्पताल को लेकर कांग्रेस के बाद अब सपा भी खुलकर सामने आ गई है. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि संजय गांधी अस्पताल को राजनीतिक द्वेषवश भावना के तहत सील किया गया है. पहले भी अस्पताल को कई बार सील करने का प्रयास किया गया था.

गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि संजय गांधी अस्पताल संचालित होने से अमेठी जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के मध्यवर्गीय और गरीब लोगों को लाभ मिल रहा था. जब बड़े अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिलता, तो यहां पर उनको सुविधा मिल जाती थी. एक हजार से अधिक बच्चे और बच्चियों को यहां पर ट्रेनिंग दी जा रही थी. सभी कार्यों को बाधित करना यह सिद्ध करता है कि यह बदले की भावना से किया जा रहा है.

सपा विधायक ने कहा कि 'मैंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा है. मैंने प्रशासन को सात दिनों का समय दिया है. अगर सात दिनों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बड़ा जन आंदोलन होगा. अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. अस्पताल जनहित का मुद्दा है और सरकार इसें राजनीति के तहत बंद कर रही है'.

बता दें कि मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल 18 सितंबर से बंद कर दिया गया है. संजय गांधी अस्पताल बंद होने के बाद एक तरफ जहां अलग-अलग राजनीतिक दल और अस्पताल के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आज समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अस्पताल खोलने के लिए विधायक ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर नारेबाजी की. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक विधायक धरने पर बैठे रहे. ढाई घंटे बाद जिलाधिकारी ने विधायक राकेश प्रताप सिंह से ज्ञापन लिया.

यह भी पढ़ें: Smriti Irani effigy burnt: संजय गांधी अस्पताल बंद कराए जाने से अक्रोशित ग्रामीणों ने स्मृति ईरानी का फूंका पुतला, मुकदमा दर्ज


यह भी पढ़ें: संजय गांधी अस्पताल को लेकर चल रहा सत्याग्रह आंदोलन स्थगित, किशोरी लाल शर्मा बोले- हम पीड़ित परिवार के साथ हैं

यह भी पढ़ें: कांग्रेसियों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए शुरू किया सत्याग्रह आंदोलन, जानिए क्यों बंद किया गया?

यह भी पढ़ें: ब्रजेश पाठक ने कहा-संजय गांधी अस्पताल में लापरवाही के कारण हुई थी विवाहिता मौत, इसलिए निरस्त किया गया लाइसेंस

यह भी पढ़ें: Court News : अमेठी के संजय गांधी हॉस्पिटल के लाइसेंस निलंबन का मामला, हाईकोर्ट ने पूछा राज्य सरकार का पक्ष

यह भी पढ़ें: Court News अमेठी के संजय गांधी अस्पताल को लाइसेंस निलंबन मामले में राहत नहीं, सुनवाई तीन अक्टूबर को होगी

यह भी पढ़ें: संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित होने पर नाराज हुए वरुण गांधी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को लिखी चिट्ठी

Last Updated : Sep 29, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.