ETV Bharat / state

सपा की नई कार्यकारिणी में राम उदित यादव बने अमेठी जिलाध्यक्ष

समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी में राम उदित यादव को अमेठी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. राम उदित यादव समाजवादी पार्टी में स्थापना काल से सक्रिय रहे हैं. इसके पहले जिलाध्यक्ष पद पर छोटेलाल यादव काबिज थे.

राम उदित यादव
राम उदित यादव
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 2:06 AM IST

अमेठीः सपा के स्थापना काल से समाजवादी पार्टी की राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले क्षेत्र के वरिष्ठ नेता राम उदित यादव की जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी की गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राम उदित को जिलाध्यक्ष और अरशद अहमद को जिला महासचिव पद पर मनोनीत किए जाने का पत्र जारी किया. दोनों नेताओं की ताजपोशी किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया.

बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं राम उदित
आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सपा नेतृत्व ने रविवार को स्थानीय जिला कमेटी में फेरबदल करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव को हटाकर उनके स्थान पर राम उदित यादव को जिलाध्यक्ष बनाया है. 2009 से लगातार जिलाध्यक्ष पद पर छोटेलाल यादव काबिज रहे. 2019 के अंतिम महीनों में प्रदेश भर की सभी जिला इकाइयों को भंग कर दिया था. इसके बाद से सपाई राजनीति में जिला संगठन में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही थी.

स्थापना काल से थे सक्रिय
साल 1992 में सपा के स्थापना काल से ही पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर कार्यक्रमों और आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले राम उदित यादव की पहचान सपाई राजनीति में जुझारू और संघर्षशील नेता की रही है. कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और प्रशासनिक अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरकर संघर्ष करने का काम करते रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दोनों पदाधिकारियों को मनोनीत करते हुए 15 दिनों के भीतर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मशविरा कर जिला कार्यकारिणी गठित कर प्रस्तावित कमेटी के अनुमोदन के लिए प्रदेश कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं.

समर्थकों में खुशी की लहर
राम उदित के जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने पर समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर की. सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, जिला प्रवक्ता विजय यादव, अरविंद तिवारी, हर्ष यादव, राज कुमार यादव, उदय राज यादव ने खुशी जाहिर करते हुए सपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

अमेठीः सपा के स्थापना काल से समाजवादी पार्टी की राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले क्षेत्र के वरिष्ठ नेता राम उदित यादव की जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी की गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राम उदित को जिलाध्यक्ष और अरशद अहमद को जिला महासचिव पद पर मनोनीत किए जाने का पत्र जारी किया. दोनों नेताओं की ताजपोशी किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया.

बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं राम उदित
आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सपा नेतृत्व ने रविवार को स्थानीय जिला कमेटी में फेरबदल करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव को हटाकर उनके स्थान पर राम उदित यादव को जिलाध्यक्ष बनाया है. 2009 से लगातार जिलाध्यक्ष पद पर छोटेलाल यादव काबिज रहे. 2019 के अंतिम महीनों में प्रदेश भर की सभी जिला इकाइयों को भंग कर दिया था. इसके बाद से सपाई राजनीति में जिला संगठन में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही थी.

स्थापना काल से थे सक्रिय
साल 1992 में सपा के स्थापना काल से ही पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर कार्यक्रमों और आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले राम उदित यादव की पहचान सपाई राजनीति में जुझारू और संघर्षशील नेता की रही है. कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और प्रशासनिक अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरकर संघर्ष करने का काम करते रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दोनों पदाधिकारियों को मनोनीत करते हुए 15 दिनों के भीतर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मशविरा कर जिला कार्यकारिणी गठित कर प्रस्तावित कमेटी के अनुमोदन के लिए प्रदेश कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं.

समर्थकों में खुशी की लहर
राम उदित के जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने पर समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर की. सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, जिला प्रवक्ता विजय यादव, अरविंद तिवारी, हर्ष यादव, राज कुमार यादव, उदय राज यादव ने खुशी जाहिर करते हुए सपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.