अमेठी: बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने जनपद में एक अनोखी पहल शुरू की है. इसी के तहत जनपद में पांच जगहों पर स्कूली छात्रों के साथ रैली निकाली गई. जनपद के मुख्यालय गौरीगंज से पुलिस अधीक्षक ने बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर रैली की शुरुआत की और लोगों को जागरूक किया.
निकाली गई जागरूकता रैली
- गौरीगंज के जामो तिराहा से पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता रैली निकाली.
- इस रैली में पुलिस अधीक्षक के साथ स्कूली छात्राओं ने बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर लोगों को जागरूक किया.
- पिछले कुछ दिन पहले पीपरपुर थाना क्षेत्र के अमेयमाफी लोदीपुर गांव में बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी थी.
इसे भी पढ़ें:- अमेठी: बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने मजदूरों को बेहरमी से पीटा
- ग्रामीणों ने मजदूरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी.
- वहीं छह मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.
- रैली निकालने का मकसद जनपद में हो रही ऐसी वारदातों को रोकना है.