ETV Bharat / state

अमेठी: मजदूर ने डीएम के जूते किए साफ, जानिए सच - amethi today news

जिले के नेवादा स्थित गो संरक्षण केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम के जूते में गोबर लग गया. इस पर गो संरक्षण केंद्र के मजदूर ने जूते में लगे गोबर को साफ किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मजदूर से जूते साफ कराते डीएम.
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 11:23 PM IST

अमेठी: कठोरा इलाके के नेवादा स्थित गो संरक्षण केंद्र में बुधवार को डीएम डॉ. राम मनोहर मिश्र निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके जूतों में गोबर लग गया. एक मजदूर ने जूतों में कीचड़ लगने की बात डीएम को बताई और उनके जूते साफ किए. इसके बाद से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अमेठी में मजदूर ने डीएम के जूते साफ किए.
  • अमेठी के कठोरा इलाके के नेवादा स्थित गो संरक्षण केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम के जूते में गोबर लग गया.
  • गो संरक्षण केंद्र पर मौजूद मजदूर ने डीएम को जूते में गोबर लगे होने का इशारे किया.
  • इसके बाद मजदूर ने खुद डीएम के जूते से गोबर को साफ किया.
  • इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग डीएम की आलोचना कर रहे हैं.

अमेठी: कठोरा इलाके के नेवादा स्थित गो संरक्षण केंद्र में बुधवार को डीएम डॉ. राम मनोहर मिश्र निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके जूतों में गोबर लग गया. एक मजदूर ने जूतों में कीचड़ लगने की बात डीएम को बताई और उनके जूते साफ किए. इसके बाद से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अमेठी में मजदूर ने डीएम के जूते साफ किए.
  • अमेठी के कठोरा इलाके के नेवादा स्थित गो संरक्षण केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम के जूते में गोबर लग गया.
  • गो संरक्षण केंद्र पर मौजूद मजदूर ने डीएम को जूते में गोबर लगे होने का इशारे किया.
  • इसके बाद मजदूर ने खुद डीएम के जूते से गोबर को साफ किया.
  • इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग डीएम की आलोचना कर रहे हैं.
Intro:अमेठी। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही है तो वहीं हाई प्रोफाइल जिला अमेठी के जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्र भी हाई प्रोफाइल जिलाधिकारी हो गए।
गौ संरक्षण केंद्र निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के जूते में गोबर क्या लग गया तो वहां के कर्मचारी को बुला
जो निर्माण कार्य मे लगे मजदूर से अपना जूता साफ करवाया। निरीक्षण के दौरान मिला कुछ नहीं लेकिन जिलाधिकारी ने अपना रुतबा जरूर दिखा दिया। Body:आपको बता दे कि कठोरा के नेवादा स्थित गौ सरंक्षण केंद्र पर जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र गौ संरक्षण केंद्र के निरीक्षण के लिए गए थे। निरीक्षण करने के दौरान उनके जुते में गोबर लग गया तो गौ संरक्षण गौशाला में काम कर रहे मजदूर से जिलाधिकारी ने अपने जूते में लगे गोबर को मजदूर से पोछवाया।



Conclusion: जिलाधिकारी के जूते में लगे गोबर को मजदूर द्वारा पोछवाते हुए उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.