अमेठी: केन्द्र सरकार द्वारा तीन तलाक के खिलाफ बिल पास होने के बाद भी तीन तलाक का मामला नहीं रुक रहा है. इस बार अमेठी में एक शख्स ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी शबनम बानो को दो बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया है.
- मामला अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा मवई गांव का है.
- नौ साल पहले महिला शबनम बानो की शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चहेती नगर में धूमधाम से हुई थी.
- महिला के परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज देकर खुशी-खुशी बेटी को ससुराल से विदा किया था.
- इसी बीच महिला के दो बच्चे भी हुए और फिर ससुराल वालों ने दहेज की मांग की.
- दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने अप्रैल 2019 में तलाक देकर बच्चों के साथ घर निकाल दिया.
- तलाक के बाद से शबनम बानो ने न्याय के लिये थाने के कई चक्कर लगाये.
- लेकिन न्याय मिलना तो दूर, किसी ने उसकी फरियाद भी नहीं सुनी.
- थक हार कर पीड़िता ने एसपी अमेठी को शिकायती पत्र दिया.
- मामले की गम्भीरता को समझते हुए एसपी ख्याति गर्ग ने जामो थाना में मुकदमा दर्ज कराया.
एक अक्टूबर को थाना जामो में शबनम बानो द्वारा मुकदमा लिखवाया गया है. तीन तलाक का मुकदमा लिखा गया है. जिसमे महिला द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि नौ साल शादी किए हुए हैं. जिसमें पति और ससुराल के परिजनों द्वारा दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया था. अप्रैल में तीन तलाक दे दिया गया. तीन तलाक के बाद से महिला मायके में रह रही है. अपने बच्चों के साथ जिसका खर्चा कोई भी ससुराल पक्ष द्वारा और पति द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
- ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक