ETV Bharat / state

अमेठी: मुम्बई से पति ने फोन पर दिया तीन तलाक - तीन तलाक समाचार

सरकार के प्रयासों के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र की एक युवती को उसके पति ने मुम्बई से फोन पर तलाक दे दिया. युवती ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.

पति ने मोबाइल से पत्नी को दिया तीन तलाक
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 1:30 PM IST

अमेठी : जनपद के जायस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कंचना निवासी एक युवती को उसके पति ने मुम्बई से फोन पर तीन तलाक दे दिया. महिला ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को पत्र भेजकर पति पर तीन तलाक देने के साथ ही मायके और ससुराल वालों पर जबरन हलाला कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक.

तीन तलाक का मामला

  • युवती की शादी 10 मार्च 2019 को फुरसतगंज के गांव बसौनी निगोहा निवासी युवक से हुई थी.
  • शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे.
  • यह जानकारी युवती ने मायके में दी तो मायके वालों ने ससुराल आकर समझाया-बुझाया.
  • युवती का पति मुम्बई चला गया और वहीं से 7 अगस्त को फोन से तीन तलाक दे दिया.
  • पति के तलाक देने के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें - प्लास्टिक फ्री अभियान के बाद लौट रहे कुम्हारों के अच्छे दिन...

ये बोली तलाक पीड़िता
युवती ने बताया कि जब वह मायके आ गई तो उसके बहन-बहनोई के साथ ससुराल वाले भी उस पर दोबारा पति से शादी कराने का दबाव बनाने लगे. मायके वाले और मेरे घर वालों ने कहा कि हलाला करवाओ तब इसका दोबारा निकाह करेंगे. मुझे घर में बंधक बना लिया गया थी ताकि मैं कोई कानूनी कार्रवाई न कर सकूं.

अमेठी : जनपद के जायस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कंचना निवासी एक युवती को उसके पति ने मुम्बई से फोन पर तीन तलाक दे दिया. महिला ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को पत्र भेजकर पति पर तीन तलाक देने के साथ ही मायके और ससुराल वालों पर जबरन हलाला कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक.

तीन तलाक का मामला

  • युवती की शादी 10 मार्च 2019 को फुरसतगंज के गांव बसौनी निगोहा निवासी युवक से हुई थी.
  • शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे.
  • यह जानकारी युवती ने मायके में दी तो मायके वालों ने ससुराल आकर समझाया-बुझाया.
  • युवती का पति मुम्बई चला गया और वहीं से 7 अगस्त को फोन से तीन तलाक दे दिया.
  • पति के तलाक देने के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें - प्लास्टिक फ्री अभियान के बाद लौट रहे कुम्हारों के अच्छे दिन...

ये बोली तलाक पीड़िता
युवती ने बताया कि जब वह मायके आ गई तो उसके बहन-बहनोई के साथ ससुराल वाले भी उस पर दोबारा पति से शादी कराने का दबाव बनाने लगे. मायके वाले और मेरे घर वालों ने कहा कि हलाला करवाओ तब इसका दोबारा निकाह करेंगे. मुझे घर में बंधक बना लिया गया थी ताकि मैं कोई कानूनी कार्रवाई न कर सकूं.

Intro:अमेठी। जनपद के जायस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कंचना निवासी एक युवती को उसके पति ने मुम्बई से मोबाइल के माध्यम से तीन तलाक दे दिया। महिला ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को पत्र भेजकर पति पर तीन तलाक देने के साथ ही मायके व ससुरालवालों पर जबरन हलाला कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Body:वी/ओ- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में महिला ने कहा है कि उसकी शादी 10 मार्च 2019 को फुरसतगंज के गाँव बसौनी निगोहा निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही दो लाख रुपयों के दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। यह जानकारी उसने मायके में दी तो मायके वालों ने ससुराल आकर समझाया-बुझाया। जून 2019 में युवती का पति मुम्बई चला गया और वहीं से 7 अगस्त को फोन के माध्यम से तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। जब महिला मायके आ गई तो उसकी बहन,बहनोई व भाई ने उस पर ससुराल वापस जाने व हलाला कराकर दुबारा पति से शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसे घर में बंधक बना लिया गया है जिससे वह कोई कानूनी कार्रवाई न कर सके। उसने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष से रिपोर्ट दर्ज करवाकर दहेज लोभियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व उसे हलाला से बचाए जाने की फरियाद की है।

Conclusion:वी/ओ- मेरी ननद ने कहा कि हमारे यह तलाक बहुत आसान है और हम तलाक दिला देंगे। ससुर ने कहा कि जैसे हमने अपनी बिटिया का तलाक ले किया है वैसे तुम्हारा भी तलाक ले लेंगे। हमारे चाचा से दो लाख की मांग करने लगें। मांग पूरी न होने पर मेरे पति ने मुम्बई से मोबाइल के माध्यम से तलाक दे दिया। ससुराल वाले मायके पर दबाव बनाने लगे कि इसका जबरजस्ती हलाला करवाओ टैब हुम् इसका दोबारा निकाह करेंगे। हमारी बहन,बहनोई व भी ने घर मे बंधक बना लिया था।

बाइट- नाजरा (पीड़िता)

रैप से प्रेषित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.