अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ATM मशीन से जाली नोट निकलने का मामला सामने आया है. मामला मुंशीगंज तिराहे पर स्थित इंडिया वन एटीएम मशीन का है. जहां कस्बे के गंगा गंज निवासी किशन विश्वकर्मा एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे. जहां किशन ने एटीएम मशीन से 5 हजार रुपये निकाले. इस दौरान एटीएम मशीन से 200-200 की नोट नकली निकलने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. ग्राहकों ने इस संबंध में अमेठी कोतवाली में शिकायत की. शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची अमेठी कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. गौरतलब है कि ग्राहकों द्वारा निकाले गए 200 के नोटों पर full off fun लिखा था.
पीड़ित किशन विश्वकर्मा ने बताया कि अमेठी कस्बे के मुन्शी गंज तिराहे पर इंडिया वन की एटीएम मशीन लगी है. जहां दिवाली के पर्व पर खरीददारी के लिए एटीएम मशीन से पैसा निकालने आए थे और जब मशीन से पैसे निकाले गए तो उसमें 200-200 की नकली नोट निकली. इसकी तुरंत शिकायत अमेठी पुलिस को दी गई. गौरतलब है कि एटीएम मशीन से नकली नोट पाने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर बैंक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की.
इसे भी पढे़ं- नकली करेंसी बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 7 लाख के जाली नोट बरामद