अमेठी: कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार रात को मुंशीगंज स्थित गेस्ट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. उन्होंने बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. मीटिंग के बाद प्रियंका गांधी ने गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया.
रविवार सुबह से ही मुंशीगंज गेस्ट हाउस पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई. प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान प्रियंका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने अमेठी की जनता का अपमान किया है. जिस तरह से भाजपा पैसे बांटकर, गाँव-गाँव जाकर मीडिया के सामने जूते बांटना और साड़ी बांटकर चुनाव लड़ती है वह तरीका सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए जनता के बीच जाना पड़ता है, उनकी समस्याओं को सुनना और उनका हल निकालने की कोशिश की जाती है. अमेठी की जनता किसी के सामने नही गिड़गिड़ाई है. मैं 12 साल की थी तब से अमेठी आ रही हूं. अमेठी की जनता में स्वाभिमान है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि रोजगार, किसानों की समस्या, महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा,स्वास्थ्य जनता के मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को हल करना सबसे बड़ा राष्ट्रवाद होता है. लोकतंत्र में जनता की सुनवाई की जानी चाहिए क्योंकि यह देश जनता का है. जनता आवाज उठाती है, आलोचना करती है, अपने अधिकारों की मांग करती है तो भाजपा इसे दबाना चाहती है. ये न तो लोकतंत्र है और न ही राष्ट्रवाद. जनता का आदर करना ही सबसे बड़ा राष्ट्रवाद है.