ETV Bharat / state

अमेठी में बोले भूपेंद्र चौधरी, बीजेपी की सरकार में प्रदेश छोड़ कर भाग रहे गुंडे-माफिया - 2019 के लोकसभा चुनाव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नगर निकाय चुनाव को लेकर अमेठी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता से सरकार की योजनाओं के बारे में बताकर बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की.

Bhupendra Chowdhary in Amethi
Bhupendra Chowdhary in Amethi
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:27 AM IST

अमेठी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

अमेठीः नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. 11 मई को निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन के लिए अमेठी पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा की. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तहत भाजपा काम करती है. गुंडे माफिया प्रदेश छोड़ कर भाग रहे हैं. छिपने की जगह खोजते फिर रहे हैं. योगी जी की सरकार में सभी के अंदर सुरक्षा की भावना जागृत हुई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आप सब ने वह दौर भी देखा है. जब गुंडे-माफियाओं के इशारे पर सरकार चलती थी. यूपी कभी दंगों का प्रदेश कहा जाता था. लेकिन, जब से योगी जी की सरकार बनी है, कोई दंगा नहीं हुआ. आप सब ने प्रदेश में जिस तरह से दूसरी बार भाजपा की सरकार को मौका दिया. उसी तरह नगर में भी भाजपा की सरकार बनायें, जिससे विकास को और गति दी जा सके. भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. हम सभी सीटें जीतेंगे.

सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा, जमीनखोरों से सावधान रहने की जरूरत है. वरना पश्चाताप के अतरिक्त कुछ नहीं बचेगा. गौरतलब है कि भाजपा ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को चारों सीटों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ ने रोड शो और सभा को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया. रोड शो में यूपी सरकार के मंत्री अमेठी गिरीश चंद्र यादव, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि आदि शामिल हुए. वहीं, कांग्रेस भी इन चारों सीटों पर जीते के लिए जोर आजमाइश कर रही है.

बता दें कि अमेठी को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था. लेकिन, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर कांग्रेस के इस किले पर कब्जा कर लिया था. वहीं, अमेठी और गौरीगंज पर सपा का कब्जा है, जबकि जगदीशपुर और तिलोई भाजपा के पास है. वहीं, निकाय सीटों में गौरीगंज नगर पालिका समाजवादी पार्टी के पास है. जबकि नगर पालिका जायस, नगर पंचायत अमेठी और मुसाफिरखाना भाजपा के पास है. नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अंजू कसौधन, मुसाफिरखाना बृजेश कुमार गुप्ता को मैदान में उतारा है. जबकि, नगर पालिका गौरीगंज से अध्यक्ष पद के लिए रश्मि सिंह को और जायस से बीना सोनकर को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ेंः रामपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा पर लगी रोक, सरकार और प्रशासन पर हुए हमलावर

अमेठी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

अमेठीः नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. 11 मई को निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन के लिए अमेठी पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा की. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तहत भाजपा काम करती है. गुंडे माफिया प्रदेश छोड़ कर भाग रहे हैं. छिपने की जगह खोजते फिर रहे हैं. योगी जी की सरकार में सभी के अंदर सुरक्षा की भावना जागृत हुई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आप सब ने वह दौर भी देखा है. जब गुंडे-माफियाओं के इशारे पर सरकार चलती थी. यूपी कभी दंगों का प्रदेश कहा जाता था. लेकिन, जब से योगी जी की सरकार बनी है, कोई दंगा नहीं हुआ. आप सब ने प्रदेश में जिस तरह से दूसरी बार भाजपा की सरकार को मौका दिया. उसी तरह नगर में भी भाजपा की सरकार बनायें, जिससे विकास को और गति दी जा सके. भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. हम सभी सीटें जीतेंगे.

सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा, जमीनखोरों से सावधान रहने की जरूरत है. वरना पश्चाताप के अतरिक्त कुछ नहीं बचेगा. गौरतलब है कि भाजपा ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को चारों सीटों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ ने रोड शो और सभा को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया. रोड शो में यूपी सरकार के मंत्री अमेठी गिरीश चंद्र यादव, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि आदि शामिल हुए. वहीं, कांग्रेस भी इन चारों सीटों पर जीते के लिए जोर आजमाइश कर रही है.

बता दें कि अमेठी को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था. लेकिन, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर कांग्रेस के इस किले पर कब्जा कर लिया था. वहीं, अमेठी और गौरीगंज पर सपा का कब्जा है, जबकि जगदीशपुर और तिलोई भाजपा के पास है. वहीं, निकाय सीटों में गौरीगंज नगर पालिका समाजवादी पार्टी के पास है. जबकि नगर पालिका जायस, नगर पंचायत अमेठी और मुसाफिरखाना भाजपा के पास है. नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अंजू कसौधन, मुसाफिरखाना बृजेश कुमार गुप्ता को मैदान में उतारा है. जबकि, नगर पालिका गौरीगंज से अध्यक्ष पद के लिए रश्मि सिंह को और जायस से बीना सोनकर को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ेंः रामपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा पर लगी रोक, सरकार और प्रशासन पर हुए हमलावर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.