अमेठी: जिले में 'आपकी सांसद आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के चार और गांवों में चौपाल लगाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों से सीधी बात की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को जाना और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की.
अमेठी सांसद बनने के साथ ही स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सीधे मिलने व उनकी समस्या जानने के लिए 'आपकी दीदी आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरूआत की थी. अपने हर दौरे में वह किसी न किसी गांव में पहुंचकर जनता के बीच जिम्मेदार अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर समस्याओं को सुनकर उनका निदान करती थी. कोरोना संक्रमण के बीच सांसद स्मृति ईरानी ई-चौपाल के जरिए अपनों से लगातार संवाद कर रही हैं.
सांसद ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के बरसण्डा न्याय पंचायत के गांव व्योरेमऊ, जगदीशपुर ब्लॉक के मंगरौली, बिराहिमपुर बाजगढ़ के फाजिलपुर व शुकुल बाजार ब्लॉक के फुन्दनपुर गांव के लोगों से सीधी बात की. उनकी समस्याओं को सुना और उसको हल करने का भरोसा दिलाया.
सांसद के इस संवाद कार्यक्रम में सभी जिम्मेदार अधिकारी भी ई-चौपाल में शामिल हुए. संसद सत्र शुरू होने के कारण अब कुछ दिन ई-चौपाल कार्यक्रम स्थगित रहेगा. इस दौरान अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा कर सभी शिकायतों का निराकरण कराया जायेगा. प्रत्येक शिकायतकर्ता को प्रगति की सूचना भी दी जाएंगी.