अमेठी: अमेठी कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर चेकिंग के नाम पर घर से नकदी सहित सोने के आभूषण चोरी करने का आरोप लगा है. पीड़िता ने जेई पर भी न्याय दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही ऊर्जा मंत्री और एसपी से कार्रवाई की मांग की है.
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज मोहल्ला निवासी संगीता देवी ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि 2 जनवरी को उनके घर में चेकिंग के लिए आए बिजली कर्मचारी दूसरे के घर से उनकी छत पर चढ़ गए. यहां बिजलीकर्मियों ने उनके घर का कनेक्शन काट दिया. पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिजली कर्मचारियों ने उनकी बेटी को घर की छत पर बुला लिया. जहां जांच के नाम पर घर में घुसकर सोने की अंगूठी, चेन और 15 हजार रुपये की नकदी लेकर चले गए.
पीड़िता ने बताया कि जेई कुलदीप कुमार से शिकायत पर उन्होंने एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की. उन्होंने कहा कि बिजली का बिल उसका नहीं जमा है, जबकि उसका पूरा बिजली का बिल जमा है. पीड़िता ने एक पत्र के माध्यम से अमेठी कोतवाली, एसपी और ऊर्जा मंत्री से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, अधीक्षण अभियंता ललित कृष्णा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- मस्जिद छीनी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना...पोस्ट करने वाले जिबरान को यूपी ATS ने दबोचा