अमेठी : वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिर खाना में भर्ती कराया.
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ हाईवे स्थित रसोई रेस्टोरेंट के पास लखनऊ की तरफ से आ रही डीसीएम खराब हो गई थी. ड्राइवर मैकेनिक को बुलाकर डीसीएम को रिपेयर करा रहा था. इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार ने डीसीएम में टक्कर मार दी. हादसे में डीसीएम मैकेनिक और कार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. वहीं, मैकेनिक के साथ मौजूद हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान शान मोहम्मद निवासी मुसाफिरखाना एवं आलोक पांडे निवासी फतेपुर के रूप में हुई. देवा निवासी हेल्पर कंजास गंभीर रूप से घायल हुआ है.
मुसाफिरखाना इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायल हेल्पर को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया, जहां से डॉक्टरों ने हेल्पर की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी कार चालक को पकड़ लिया गया है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : अमेठी में सड़क हादसे में 6 की मौत, 4 घायल